एमएस धोनी और विराट कोहली में है शोले के जय-वीरू वाला प्यार, यहां देखें सबूत
4 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी और मौजूदा कप्तान विराट कोहली के बीच बहुत अच्छी दोस्ती है। दोनों एक दूसरे की जमकर तारीफ करते हैं और सम्मान करते हैं जो मैदान और मैदान के
4 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी और मौजूदा कप्तान विराट कोहली के बीच बहुत अच्छी दोस्ती है। दोनों एक दूसरे की जमकर तारीफ करते हैं और सम्मान करते हैं जो मैदान और मैदान के बाहर भी देखने को मिलता है।
दोनों के भाईचारे का एक और नजारा रविवार को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेले गए पांचवें वनडे मैच में देखने के मिला। जब धोनी ने एक रन भागकर कोहली को जीत का शॉट मारने का मौका दिया।
Trending
दुनिया के बेस्ट फिनिशर धोनी ने अपने कप्तान को जीत के रन मारने का मौका देकर हर किसी का दिल जीत लिया।क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS
Ek bar fir @msdhoni se sabit ki apni mhanta, @imVkohli ko dia winning shot khelne ka mauka pic.twitter.com/WjNuGTf90R
— Tripathi Vinay (@eevinay) September 3, 2017
केदार जाधव के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए धोनी ने पहली ही गेंद पर रन लेकर स्ट्राइक विराट कोहली को दे दी थी जो 109 रन बनाकर खेल रहे थे। माही चाहते थे की क्लीन स्वीप में जीत के रन कोहली के बल्ले से निकले।
रन पूरा करने के बाद धोनी हंसे और स्ट्राइक पर पहुंचे विराट कोहली भी हसें क्योंकि वो जानते थे कि उन्हें स्ट्राइक क्यों मिली है। लेकिन कोहली ने कोई बड़ा शॉट नहीं खेला और सिर्फ एक रन भागकर टीम इंडिया को 6 विकेट से जीत दिलाई है।क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS
कोहली ने पांचवें वनडे मैच में में 116 गेंदों में नाबाद 110 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया की जीत में अहम किरदार निभाया। भारत ने पांच वनडे मैचों की सीरीज पर 5-0 से कब्जा किया है। श्रीलंका की सरजमीं पर ये पहला मौका है जब किसी टीम ने क्लीन स्वीप किया है।