VIDEO: एमएस धोनी ने की फैन की इच्छा पूरी, कई दिनों से फार्महाउस के बाहर कर रहा था इंतज़ार
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह के फैंस उनके लिए कितने पागल हैं, ये बात किसी से छिपी नहीं है। इसका हालिया उदाहरण भी हमें देखने को मिला है।
पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के फैंस उनको कितना प्यार करते हैं और उनकी एक झलक के लिए कितने पागल हैं, ये बात किसी से नहीं छिपी है। माही का एक ऐसा ही कट्टर फैन साइकिल चलाकर दिल्ली से रांची उनके फार्महाउस पहुंचा और उनके फार्महाउस के बाहर टेंट लगाकर उनसे मिलने का इंतज़ार करने लगा। काफी दिन बाद आखिरकार भगवान ने गौरव कुमार नाम के इस फैन की सुन ली औैर माही ने इस कट्टर फैन के साथ मुलाकात कर ली।
धोनी के साथ मुलाकात के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने एमएस धोनी से मिलने का मौका मिलने के बारे में बात की। उन्होंने कहा, "मैं दिल्ली से चेन्नई 1000 किलोमीटर साइकिल चलाकर धोनी सर से मिलने गया था। नहीं मिल पाया तो मैं चेन्नई से दिल्ली वापस चला गया। फिर मैं दिल्ली से रांची 1.150 किलोमीटर माही सर से मिलने के लिए आया। पांच दिन रुका और माही सर से मिला। माही सर से मिलने के बाद मैं बहुत ज्यादा खुश हूं और रांची से लाइफ की जर्नी शुरू करने वाला हूं।"
Trending
धोनी की एक झलक पाने के लिए गौरव एक हफ़्ते तक बाहर टेंट में भी सोए। वो अपनी कहानी बताने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे थे, इस उम्मीद में कि ये धोनी तक पहुंचे और वो उनसे मिलने आएं। आखिरकार धोनी ने बड़ा दिल दिखाते हुए गौरव से मुलाकात की और अपने फैन की इच्छा को पूरा किया।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
वहीं, अगर एमएस धोनी के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक आईपीएल से संन्यास की घोषणा नहीं की है, जबकि पिछले दो सीजन को उनकी विदाई दौरे के तौर पर देखा जा रहा था लेकिन लगता है कि धोनी फिलहाल आईपीएल से संन्यास लेने के मूड में नहीं हैं। इस बात की बहुत संभावना है कि वो चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर आईपीएल 2025 में वापसी करेंगे। नए रिटेंशन नियमों के मुताबिक, कोई भी खिलाड़ी जिसने पिछले पांच सालों में भारत के लिए नहीं खेला है, उसे 'अनकैप्ड' माना जाएगा और उसे काफी कम कीमत पर रिटेन किया जा सकता है।