महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और वो फिलहाल सिर्फ सीएसके की कप्तानी करते हुए ही दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद धोनी को क्रिकेट फैंस आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के मेंटर के रूप में दिखेंगे।
इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने धोनी और भारतीय टीम को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। वॉन ने कहा है कि धोनी टीम के कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री से इस बात की पेशकश कर सकते हैं कि शार्दुल ठाकुर को आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए मुख्य टीम में शामिल कर लिया जाए। बता दें कि शार्दुल अभी रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल है।
वॉन ने कहा कि इस बड़े टूर्नामेंट में शार्दुल टीम के लिए एक बड़े हथियार साबित हो सकते हैं। वॉन की ये बात इसलिए भी आ रही है क्योंकि टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पहले से ही इंजरी से जूझ रहे हैं और वो गेंदबाजी करने में असमर्थ दिख रहे हैं।