Advertisement

धोनी अब भारतीयों को नहीं ऑस्ट्रेलियाई क्रिकटरों को सिखाएंगे क्रिकेट

22 जुलाई,  नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के वनडे और टी- 20 टीम के कप्तान भले ही इन दिनों क्रिकेट से दूर हैं लेकिन धोनी रह – रह कर खबरों में बने रहते हैं।  अब खबर आ रही है कि धोनी

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma July 22, 2016 • 00:06 AM
धोनी अब भारतीयों को नहीं ऑस्ट्रेलियाई क्रिकटरों को सिखाएंगे क्रिकेट
धोनी अब भारतीयों को नहीं ऑस्ट्रेलियाई क्रिकटरों को सिखाएंगे क्रिकेट ()
Advertisement

22 जुलाई,  नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के वनडे और टी- 20 टीम के कप्तान भले ही इन दिनों क्रिकेट से दूर हैं लेकिन धोनी रह – रह कर खबरों में बने रहते हैं।  अब खबर आ रही है कि धोनी आस्ट्रेलिया में युवा क्रिकेटरों को क्रिकेट की बारिकियां सिखाएगें । भारत के महान कप्तान धोनी आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज क्रेग मैक्डरमॉट की क्रिकेट अकादमी में युवा क्रिकेटरों को अपने क्रिकेट के अनुभव से रूबरू कराएगें।

धोनी ऐसा इसलिए करेंगे क्योंकि उन्हें क्रेग मैक्डरमॉट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी का  ब्रांड एंबेसेडर बनाया गया है। कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी ओर से की सगाई

Trending


इस मौके पर धोनी ने मीडिया को बताया कि वो युवा खिलाड़ियों को क्रिकेट में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उत्साहित करेगें। धोनी का कहना है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों देशों के युवा खिलाड़ियों से मिलना मुझे एक अच्छा मौका मिला है और मुझे इस बात की खुशी है कि मैं उन युवाओं को क्रिकेट के प्रति प्रेरित करने का अवसर मिला है। भारतीय टीम का पुराना दिग्गज कर रहा है एक बार फिर से वापसी

धोनी को अपने अकादमी का ब्रांड एंबेसेडर बनाए जाने के अवसप पर मैक्डरमॉट ने कहा, मेरी अकादमी में युवा खिलाड़ियों को धोनी से मिलने का अच्छा मौका है। इसके अलावा मैक्डरमॉट ने कहा मेरी अकादमी में खेल के अलावा शिक्षा भी उपलब्ध कराएंगे जिससे दोनों देशों के खिलाड़ियों को पढ़ने और क्रिकेट सीखने का बेहतरीन मौका मिलेगा।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS