सुरेश रैना ने सीआईएसएफ के 'वंदे मातरम कोस्टल साइक्लोथॉन 2026' की तारीफ (Image Source: IANS)
देश की तटीय सुरक्षा को मजबूत करने के साथ-साथ लोगों में देशभक्ति का संदेश देने के उद्देश्य से केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने 'वंदे मातरम कोस्टल साइक्लोथॉन 2026' का आयोजन किया, जिसकी शुरुआत 28 जनवरी को हुई।
सीआईएसएफ के तटीय सुरक्षा और देशभक्ति का संदेश देने वाली इस साइक्लोथॉन की पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने प्रशंसा की है। सीआईएसएफ ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी का वीडियो शेयर किया है।
वीडियो में सुरेश रैना बोल रहे हैं कि मैं दिल्ली एयरपोर्ट पर हूं। 28 जनवरी से 22 फरवरी तक सीआईएसएफ वंदे मातरम कोस्टल साइक्लोथॉन हो रही है। मेरी तरफ से सभी टीम को शुभकामनाएं। इसके साथ ही पूर्व क्रिकेटर ने सभी से इस प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील की।