धोनी बनानेें वाले है वनडे क्रिकेट का अबतक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, रचेगें ऐतिहासिक कारनामा
16 अक्टूबर, धर्मशाला (CRICKETNMORE)। भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे कुछ ही पलों में धर्मशाला के मैदान पर खेला जाएगा। ऐसे में भारत के कप्तान धोनी के लिए वनडे क्रिकेट में एक बेहद ही खास रिकॉर्ड इंतजार कर रहा है।
16 अक्टूबर, धर्मशाला (CRICKETNMORE)। भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे कुछ ही पलों में धर्मशाला के मैदान पर खेला जाएगा। ऐसे में भारत के कप्तान धोनी के लिए वनडे क्रिकेट में एक बेहद ही खास रिकॉर्ड इंतजार कर रहा है।
भविष्य में धोनी तोड़ने वाले हैं ये पांच बड़े रिकॉर्ड
धोनी ने अबतक वनडे में कुल 8918 रन बनाए हैं और 9000 रन पूरे करने में केवल 82 रन पीछे हैं। यदि मिस्टर कूल इस सीरीज में 82 रन बना लेगें तो भारत के तरफ से ऐसे 5वें बल्लेबाज बन जाएगें जिन्होंनो वनडे में 9000 रन पूरे किए हो।
Trending
BREAKING: रियलिटी शो बिग बॉस में इस बड़े क्रिकेटर की भाभी प्रतिभागी के रूप में पहुंची
भारत के तरफ से ऐसा सिर्फ सचिन, गांगुली, राहुल द्रविड़ और अजहर के नाम है।
गौरतलब है कि वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 9000 रन बनानें का रिकॉर्ड गांगुली के नाम है। गांगुली ने वनडे क्रिकेट में 9000 रन केवल 236 मैच में पूरे किए थे।
वैसे आपको बता दें कि इसके अलावा धोनी यदि इस सीरीज में 4 छक्के जमा देंगें तो भारत के ऐसे बल्लेबाज बन जाएगें जिन्होंने वनडे में सर्वाधिक छक्के जमाए हैं।
Ranji Trophy: दूसरी पारी में भी युवराज के बल्ले ने दिखाया दम, खेली धमाकेदार पारी
वैसे आपको बता दें कि इसके अलावा धोनी यदि इस सीरीज में 4 छक्के जमा देंगें तो भारत के ऐसे बल्लेबाज बन जाएगें जिन्होंने वनडे में सर्वाधिक छक्के जमाए हैं।
OMG: भारत के इस युवा बल्लेबाज ने तोड़ा रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को
कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा छक्का जमाने का रिकॉर्ड बनाएगें धोनी।
BREAKING: पहले वनडे में रैना के बदले इस दिग्गज खिलाड़ी को मिली टीम में जगह..
वनडे क्रिकेट में धोनी ने बातौर कप्तान बल्लेबाजी करते हुए अबतक 194 वनडे में 121 छक्के जमा चुके हैं। कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा छक्के जमाने का रिकॉर्ड रिकी पोटिंग के नाम हैं। पोटिंग के नाम अबतक123 छक्के दर्ज हैं।
BREAKING: पहले वनडे टीम के लिए भारतीय टीम में इस दिग्गज की वापसी, प्लेइंग इलेवन में खेलेगें
200 छक्के पूरे करने मे सिर्फ 8 छक्के की जरूरत। सचिन के नाम 195 छक्के हैं तो धोनी के नाम इस समय 192 छक्के दर्ज हैं।