आईपीएल 2023 के 67वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 77 रनों के बड़े अंतर से हराकर अपने नाम कर लिया है। दिल्ली कैपिटल्स को हराने के बाद अब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल 2023 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बन चुकी है। इतना ही नहीं सीएसके ने अंक तालिका पर दूसरे नंबर पर फिनिश किया जिसका मतलब ये है कि उन्हें फाइनल में पहुंचने के लिए दो मौके मिलेंगे।
इस जीत के बाद सीएसके के कप्तान एमएस धोनी अपने खिलाड़ियों की तारीफ करते दिखे। इसके अलावा उन्होंने चेन्नई की सफलता के मंत्र पर भी बात की। धोनी ने मैच के बाद कहा, 'सफलता का कोई नुस्खा नहीं है, आप कोशिश करते हैं और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को चुनते हैं और उन्हें प्रदर्शन करने के लिए सर्वश्रेष्ठ स्लॉट देते हैं। उन्हें उन क्षेत्रों में तैयार करते हैं जहां वो मजबूत नहीं हैं, इसके लिए किसी ना किसी को टीम के लिए अपना स्थान त्यागना होगा।'
आगे बोलते हुए माही ने कहा, 'प्रबंधन को भी श्रेय देना होगा क्योंकि वो हमेशा हमारा साथ देते हैं। लेकिन, खिलाड़ी सबसे अहम हैं, बिना खिलाड़ियों के हम कुछ नहीं कर सकते। मुझे लगता है कि डेथ बॉलिंग, आत्मविश्वास बहुत जरूरी है। तुषार ने खुद को विकसित किया है क्योंकि वो दबाव में गेंदबाजी करने में सक्षम है, उसके पास अब आत्मविश्वास है। जब आप एक ही टीम के साथ खेलते रहते हैं तो इससे मदद मिलती है। मुझे लगता है कि गेंदबाजों ने भी जिम्मेदारी ली है, पाथिराना का डेथ ओवरों में गेंदबाजी करना काफी स्वाभाविक है लेकिन देशपांडे वास्तव में वहां विकसित हुए हैं।'