आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम शानदार फॉर्म में नज़र आ रही है लेकिन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। धोनी आईपीएल 2021 के यूएई लेग में तो बुरी तरह से फ्लॉप साबित हो रहे हैं।
इस बार आलम ये है कि उनका स्ट्राइक रेट 100 को भी पार नहीं कर पा रहा है और यही कारण है कि फैंस अब ये जानना चाहते हैं कि क्या ये माही का आखिरी आईपीएल सीज़न है और अब वो हमें खेलते हुए नहीं दिखेंगे? ऐसे में माही ने खुद फैंस को ये संकेत दिया है कि वो आईपीएल 2022 में भी खेलते हुए नज़र आएंगे।
माही ने इंडिया सीमेंट्स के 75 साल के समारोह में बातचीत के दौरान कहा है कि फैंस को चेन्नई में उनका विदाई मैच (फेयरवेल मैच) देखने का मौका मिलेगा। ऐसे में ये शायद सबसे बड़ा संकेत है कि वो आईपीएल का अगला संस्करण भी खेलेंगे।
https://t.co/GlnuitrRjb pic.twitter.com/p3xT35uPfK
— Nischal (@SlowerOne_) October 5, 2021