नई दिल्ली, 14 दिसंबर (CRICKETNMORE) ।इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण में शामिल दो नई टीमें पुणे और राजकोट मंगलवार को जब ड्राफ्ट के जरिए खिलाड़ियों का चयन करने बैठेंगी तो निश्चित तौर पर भारत के सबसे सफल कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धौनी के अलावा रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन पर सभी की निगाहें रहेंगी। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह निविदा प्रणाली के जरिए कोलकाता के कारोबारी संजीव गोयनका की कंपनी 'न्यू राइजिंग' ने जहां पुणे फ्रेंचाइजी के अधिकार हासिल किए, वहीं स्मार्टफोन निर्माता इंटेक्स ने राजकोट फ्रेंचाइजी का मालिकाना हासिल किया।
यह दोनों नई टीमें आईपीएल-9/10 में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की जगह लेंगी, जिन्हें आईपीएल-6 स्पॉट फिक्सिंग मामले में दो वर्ष के लिए निलंबित कर दिया गया है।
सुपर किंग्स और रॉयल्स में रहे 50 खिलाड़ियों में से मंगलवार को होने वाली ड्रॉफ्टिंग में कुल 10 खिलाड़ियों का चयन होगा। पुणे और राजकोट दोनों टीमें पांच-पांच खिलाड़ियों का चयन करेंगी।