Advertisement

आईपीएल ड्राफ्ट में धोनी, रहाणे,अश्विन और जडेजा पर सबकी नजर

नई दिल्ली, 14 दिसंबर (CRICKETNMORE) ।इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण में शामिल दो नई टीमें पुणे और राजकोट मंगलवार को जब ड्राफ्ट के जरिए खिलाड़ियों का चयन करने बैठेंगी तो निश्चित तौर पर भारत के सबसे सफल कप्तानों

Advertisement
आईपीएल ड्राफ्ट में धोनी, रहाणे,अश्विन और जडेजा पर सबकी नजर
आईपीएल ड्राफ्ट में धोनी, रहाणे,अश्विन और जडेजा पर सबकी नजर ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 14, 2015 • 04:21 PM

नई दिल्ली, 14 दिसंबर (CRICKETNMORE) ।इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण में शामिल दो नई टीमें पुणे और राजकोट मंगलवार को जब ड्राफ्ट के जरिए खिलाड़ियों का चयन करने बैठेंगी तो निश्चित तौर पर भारत के सबसे सफल कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धौनी के अलावा रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन पर सभी की निगाहें रहेंगी। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह निविदा प्रणाली के जरिए कोलकाता के कारोबारी संजीव गोयनका की कंपनी 'न्यू राइजिंग' ने जहां पुणे फ्रेंचाइजी के अधिकार हासिल किए, वहीं स्मार्टफोन निर्माता इंटेक्स ने राजकोट फ्रेंचाइजी का मालिकाना हासिल किया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 14, 2015 • 04:21 PM

यह दोनों नई टीमें आईपीएल-9/10 में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की जगह लेंगी, जिन्हें आईपीएल-6 स्पॉट फिक्सिंग मामले में दो वर्ष के लिए निलंबित कर दिया गया है।

Trending

सुपर किंग्स और रॉयल्स में रहे 50 खिलाड़ियों में से मंगलवार को होने वाली ड्रॉफ्टिंग में कुल 10 खिलाड़ियों का चयन होगा। पुणे और राजकोट दोनों टीमें पांच-पांच खिलाड़ियों का चयन करेंगी।

सबसे कम बोली लगाने वाली टीम पुणे को मंगलवार को सबसे पहला खिलाड़ी चुनने का मौका मिलेगा और निश्चित तौर पर पुणे आईपीएल के भी सबसे सफल कप्तान धौनी को अपने साथ जोड़ना चाहेगा।

लेकिन यह देखना मजेदार होगा कि हाल के दिनों में राष्ट्रीय टीम में अपना कद धीरे-धीरे गंवाते प्रतीत हो रहे धौनी का आकर्षण क्या अब भी बरकरार है या नहीं।

मंगलवार को होने वाली ड्रॉफ्टिंग में दोनों टीमें खिलाड़ियों को खरीदने पर 40 से 66 करोड़ रुपये खर्च कर सकती हैं।

ड्राफ्ट में शामिल 50 खिलाड़ियों को दो वर्गो में रखा जाएगा। पहले वर्ग में राष्ट्रीय टीम के लिए खेल चुके (कैप्ड) खिलाड़ी होंगे और दूसरे वर्ग में राष्ट्रीय टीम में खेलने के अनुभव से रहित (अनकैप्ड) खिलाड़ी होंगे।

दोनों टीमों को कैप्ड श्रेणी से चुने गए पहले खिलाड़ी के लिए 12.5 करोड़ रुपये, दूसरे खिलाड़ी के लिए 9.5 करोड़ रुपये, तीसरे खिलाड़ी के लिए 7.5 करोड़ रुपये, चौथे खिलाड़ी के लिए 5.5 करोड़ रुपये और पांचवें खिलाड़ी के लिए चार करोड़ रुपये अदा करने होंगे।

अनकैप्ड श्रेणी से चुने गए खिलाड़ी के लिए चार करोड़ रुपये की नियत राशि अदा करनी होगी।

धौनी, अश्विन और जडेजा के अलावा अन्य शीर्ष खिलाड़ियों में आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ, शेन वाटसन, न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैक्लम, वेस्टइंडीज के ड्वायन ब्रावो और भारत के हरफनमौला खिलाड़ी सुरेश रैना और मध्य क्रम के प्रतिभाशाली बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे शामिल हैं।

आईपीएल ड्राफ्ट में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

S.N. First Name Surname Country 2014 IPL Matches 2015 IPL Matches Total IPL
1 Ravichandran Ashwin India 16 14 97
2 Stuart Binny India 13 13 58
3 MS Dhoni India 16 17 129
4 Ravindra Jadeja India 16 17 111
5 Dhawal Kulkarni India 8 11 52
6 Abhishek Nayar India 5 0 60
7 Ashish Nehra India 4 16 74
8 Irfan Pathan India 10 0 98
9 Ajinkya Rahane India 13 14 81
10 Suresh Raina India 16 17 132
11 Sanju Samson India 13 14 38
12 Mohit Sharma India 16 16 47
13 Rahul Sharma India 2 0 44
14 Baba Aparajith India 0 0 0
15 Ankush Bains India 0 0 0
16 Rajat Bhatia India 12 2 82
17 Eklavya Dwivedi India 0 0 0
18 Deepak Hooda India 0 14 14
19 Vikramjeet Malik India 1 0 13
20 Mithun Manhas India 12 0 55
21 Ronit More India 0 2 2
22 Karun Nair India 11 14 27
23 Pawan Negi India 2 10 21
24 Ishwar Chandra Pandey India 13 10 25
25 Pardeep Sahu India 0 0 0
26 Dinesh Salunkhe India 0 0 6
27 Barinder Singh Saran India 0 1 1
28 Ankit Nagendra Sharma India 3 4 17
29 Pratyush Singh India 0 0 0
30 Pravin Tambe India 13 10 26
31 Rahul Tewatia India 3 1 4
32 Sagar Vijay Trivedi India 0 0 0
33 Dishant Yagnik India 1 0 25
34 Kyle Abbott South Africa 0 0 0
35 Samuel Badree West Indies 4 0 5
36 Dwayne Bravo West Indies 1 17 91
37 Ben Cutting Australia 1 0 1
38 Faf Du Plessis South Africa 15 17 45
39 James Faulkner Australia 13 13 45
40 Matt Henry New Zealand 0 0 0
41 Michael Hussey Australia 9 4 59
42 Brendon McCullum New Zealand 14 14 76
43 Christopher Morris South Africa 0 11 27
44 Kane Richardson Australia 7 0 10
45 Dwayne Smith West Indies 16 16 52
46 Steven Smith Australia 10 14 46
47 Tim Southee New Zealand 3 7 15
48 Juan Theron South Africa 0 1 10
49 Andrew Tye Australia 0 0 0
50 Shane Watson Australia 13 10 78

 

Advertisement

TAGS
Advertisement