आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन में बेशक सैम करन सबसे महंगे खिलाड़ी रहे हों लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स ने बेन स्टोक्स को खरीदकर जो मास्टरस्ट्रोक खेला वो ज्यादा सुर्खियों में है। सीएसके बेशक सैम करन को वापस खरीदने में नाकाम रही लेकिन लगता है कि उन्होंने स्टोक्स को खरीदकर अपने लिए ना सिर्फ एक ऑलराउंडर बल्कि भविष्य का कप्तान भी खरीद लिया है।
चार बार के चैंपियन सीएसके ने बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपये की बड़ी राशि में खरीदा। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान को जब सीएसके ने खरीदा तो दुनियाभर के फैंस और विशेषज्ञ आश्चर्यचकित रह गए और अब ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि क्या स्टोक्स को कप्तान के रूप में एमएस धोनी की जगह लेने के लिए चुना गया है। स्टोक्स की खरीद के बाद सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथ ने बताया है कि इस पर एमएस धोनी का क्या रिएक्शन था।
स्टोक्स के फ्रेंचाइजी में शामिल होने पर धोनी की प्रतिक्रिया का खुलासा करने के अलावा विश्वनाथ ने सीएसके की कप्तानी के मुद्दे पर भी अपनी चुप्पी तोड़ी ईएसपीएनक्रिकइन्फो के हवाले से काशी विश्वनाथ ने कहा, "स्टोक्स को खऱीदने पर हम बहुत उत्साहित थे और हम भाग्यशाली भी थे क्योंकि वो अंत में आया था। हम एक ऑलराउंडर चाहते थे और एमएस बहुत खुश थे कि हमें स्टोक्स मिले। स्टोक्स एक कप्तानी का विकल्प है लेकिन ये एक कॉल है जो एमएस समय के साथ लेगा।"