मोहम्मद कैफ ने अपनी पंसदीदा ऑलटाइम IPL XI का चुनाव किया है। मोहम्मद कैफ ने अपनी टीम में सभी को चौंकाते हुए 6 विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया है। हालांकि,आईपीएल के नियम के अनुसार कोई भी टीम प्लेइंग इलेवन में केवल 4 विदेशी खिलाड़ियों को ही शामिल कर सकती है। मोहम्मद कैफ ने अपनी टीम में बतौर ओपनर क्रिस गेल को शामिल किया है।
क्रिस गेल आईपीएल के इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। वहीं क्रिस गेल के साथ बतौर ओपनर मोहम्मद कैफ ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को शामिल किया है। रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं। रोहित शर्मा के अलावा मोहम्मद कैफ ने अपनी टीम में जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा को भी शामिल किया है।
मोहम्मद कैफ ने अपनी टीम में कप्तानी का जिम्मा दिग्गज एम एस धोनी को सौंपा है। धोनी की कप्तानी में चैन्नई सुपर किंग्स ने 4 बार आईपीएल का खिताब जीता है। कैफ की टीम के विकेटकीपर भी धोनी ही हैं। आंद्रे रसेल कैफ की टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं।
