MS Dhoni (MS Dhoni)
आईपीएल इतिहास की सबसे कामयाब टीम चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन आईपीएल 2020 में कुछ खास नहीं रहा और टीम इस लीग के इतिहास में पहली बार प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं करेगी।
हालांकि इसके बावजूद कई क्रिकेट दिग्गजों को यकीन है कि टीम के कप्तान महेंद्र सिंह की अगुवाई में यह टीम अगले साल फिर से अपने खोये हुए वर्चस्व के साथ वापस शानदार वापसी करेगी। धोनी ने रांची जैसे छोटे शहर से निकलकर भारत को गौरवांवित महसूस कराया है और अपनी कप्तानी का लोहा पूरे वर्ल्ड क्रिकेट को मनवाया है।
इसी बीच भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा ने एक बड़ा बयान दिया है जिससे शायद धोनी के फैंस को बहुत ही खुशी होगी। अंजुम ने चेन्नई के कप्तान धोनी पर बयान देते हुए कहा है कि धोनी को कम से कम दो साल और चेन्नई की कप्तानी करानी चाहिए।