पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से अलविदा कह दिया। हालांकि क्रिकेट फैंस एक बार फिर से खुश तब हुए जब धोनी हाल ही में बीते आईपीएल के 13वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान के तौर पर फिर से एक बार मैदान पर उतरे। हालांकि चेन्नई की टीम टूर्नामेंट में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई और टीम पहली बार आईपीएल के प्लेऑफ में जगह बनाने में असफल रही।
किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ जब चेन्नई की टीम अपना आखिरी लीग मुकाबला खेलने उतरी तो धोनी से यह पूछा गया कि क्या ये आईपीएल(2020) उनका आखिरी? इसका जवाब देते हुए धोनी ने कहा था कि Definitely Not.
चेन्नई सुपर किंग्स के ऑफिसियल फेसबुक पेज ने अपने अब एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें धोनी अपनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ नाचते हुए नजर आ रहे है। इस वीडियो को देखकर यह मालूम चल रहा है कि यह दिग्गज बल्लेबाज अपने परिवार के साथ किसी पार्टी में गए है और वहां पंजाबी गानों पर थिरकते हुए नजर आ रहे है।