विराट कोहली की कप्तानी में खेलने को लेकर पूर्व कप्तान धोनी पहली बार बोले..VIDEO
13 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी छोड़ने के बाद पहली बार मीडिया से रूबरु हुए हैं। धोनी ने कई ऐसी बातें कही जो क्रिकेट फैन्स काफी दिनों से जानना चाहते थे। धोनी
13 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी छोड़ने के बाद पहली बार मीडिया से रूबरु हुए हैं। धोनी ने कई ऐसी बातें कही जो क्रिकेट फैन्स काफी दिनों से जानना चाहते थे। धोनी ने बताया कि मैने खुद से कप्तानी छोड़ने का फैसला किया और मुझे बिल्कुल ही उम्मीद है कि कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम नया मुकाम पाएगी।
शाकिब बने बांग्लादेश के सबसे बड़े बल्लेबाज, तोड़ डाले कई बड़े रिकॉर्ड
Trending
धोनी ने आगे ये भी बताया कि मैनें कप्तान के तौर मेरे करियर का सबसे बेहतर पल रहा। 10 साल मैनें कप्तानी को काफी इंज्वाय किया। इसके अलावा धोनी ने स्प्लिट कैप्टनशिप के बारे में कहा कि” मैं इस तरह की रणनीति पर विश्वास नहीं करता हूं। किसी भी टीम के लिए एक कप्तान ही होना चाहिए। जिससे आप मैच में खिलाड़ियों का भरोसा जीत सकते हैं।
कोहली के बारे में धोनी ने खोला बड़ा राज- आगे पढ़े
धोनी ने अपने और कोहली के रिश्तों के बारे में प्रकाश डालते हुए कहा है कि वो और कोहली पहले दिन से ही काफी क्लोज और अच्छे दोस्त बन गए थे। कोहली हमेशा अपने खेल में सुधार कर टीम के लिए अपना योगदान देने के लिए आतूर रहते हैं।
कप्तानी छोड़ने का मुझे कोई अफसोस नहीं है। कप्तान के तौर पर मेरा संतोषजनक और मजेदार जर्नी रही । धोनी और कोहली के साथ जुड़ा है "कप्तान" के तौर पर हैरान करने वाला अजब – गजब संयोग
आगे देखें धोनी का वीडियो जिसमें धोनी कोहली के बारे में बता रहे हैं।►
कोहली और मैं पहले दिन से ही काफी अच्छे दोस्त बन गए थे..
.@imVkohli & I have been close right from the start. He always wanted to improve & contribute in the chances he got: @msdhoni #TeamIndia pic.twitter.com/PTVvKGZq5R
— BCCI (@BCCI) January 13, 2017
मुझे कप्तानी छोड़ने का कोई पश्चाताप नहीं है..
"I have no regrets. It has been a good journey" @msdhoni reflects on his career as captain #TeamIndia pic.twitter.com/1FcT0R3KqJ
— BCCI (@BCCI) January 13, 2017
"I believe this team will be the most successful Indian team under Virat's captaincy" @msdhoni #TeamIndia pic.twitter.com/gzGAoj1I4J
— BCCI (@BCCI) January 13, 2017