'हमें नहीं पता था अच्छा स्कोर क्या होगा', दिल्ली को हराने के बाद बोले एमएस धोनी
आईपीएल 2023 के 55वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर चेन्नई सुपरकिंग्स ने प्लेऑफ की तरफ मज़बूती से कदम बढ़ा दिए हैं। वहीं, दिल्ली की टीम लगभग-लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।
आईपीएल 2023 के 55वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 27 रन से हराकर प्लेऑफ की तरफ मज़बूती से कदम बढ़ा दिया है। चेन्नई की 12 मैचों में ये सातवीं जीत है और अब धोनी की टीम के 15 पॉइंट्स हो चुके हैं और वो अंक तालिका में दूसरे नंबर पर हैं। वहीं, दिल्ली की टीम इस मैच में हार के साथ ही प्लेऑफ की रेस से लगभग-लगभग बाहर हो गई है।
इस जीत के बाद सीएसके के कप्तान एमएस धोनी काफी खुश दिखे और उन्होंने अपने खिलाड़ियों की तारीफ भी की। इसके साथ ही माही ने ये भी माना कि उन्हें नहीं पता था कि इस पिच पर अच्छा स्कोर क्या होगा। मैच के बाद बोलते हुए धोनी ने कहा, 'दूसरे हाफ में गेंद काफी टर्न हो रही थी। हम जानते हैं कि हमारे स्पिनर अन्य गेंदबाजों की तुलना में काफी अधिक सीम का इस्तेमाल करते हैं। हमने सोचा था कि बाद में ये पिच धीमी हो जाएगी। हमें नहीं पता था कि अच्छा स्कोर क्या होगा। इसलिए मैं चाहता था कि गेंदबाज अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदें फेंके लेकिन हर गेंद पर विकेट की तलाश न करें।'
Trending
आगे बोलते हुए धोनी ने कहा, 'तभी आप अच्छी गेंदबाजी नहीं करना शुरू करते हैं। मुझे लगा कि 166-170 अच्छा स्कोर है। लेकिन एक बल्लेबाजी इकाई के तौर पर हम बेहतर कर सकते हैं। अच्छी बात ये है कि मोईन और जड्डू को बल्लेबाजी का मौका मिला। जैसे-जैसे हम टूर्नामेंट के अंतिम चरण के करीब आ रहे हैं, ये महत्वपूर्ण है कि हर किसी ने कुछ गेंदें खेली हों। हमें अपनी बल्लेबाजी से खुश रहने की जरूरत है।'
Also Read: IPL T20 Points Table
अपनी बात को खत्म करते हुए माही ने कहा, 'मैं मिच (सैंटनर) को पसंद करता हूं, वो ऐसा गेंदबाज है जिसने नई गेंद से सपाट विकेटों पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। वो सीम को हिट करता है और अच्छी गति से गेंदबाजी करता है। वो (गायकवाड़) वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है, वो एक ऐसा खिलाड़ी है जो एक बार स्कोर करना शुरू कर देता है, वो बहुत सहज है। वो ऐसा खिलाड़ी है जिसे स्ट्राइक रोटेट करने में खुशी होती है। उसके पास खेल जागरूकता है। वो खुद को परिस्थितियों में ढालने के लिए तैयार है। ऐसे लोग कम ही मिलते हैं। जो लोग खेल को पढ़ते हैं, इस तरह के खिलाड़ियों की आपको अपनी टीम में जरूरत होती है। मेरा काम यही है, मैंने उनसे कहा है कि मुझे यही करना है, मुझे बहुत दौड़ाओ मत और ये काम कर रहा है। मुझे यही करना है, योगदान करने में खुशी हो रही है।'