आईपीएल 2023 के 61वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। चेन्नई द्वारा दिए गए 145 रनों को केकेआर ने 18.3 ओवरों में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। वहीं, सीएसके की इस हार ने उनके लिए आखिरी मैच को बहुत महत्वपूर्ण बना दिया है। हालांकि, हार-जीत से परे चेन्नई के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच खत्म होने के बाद जो नज़ारा देखने को मिला उसने फैंस को इमोशनल कर दिया।
केकेआर के खिलाफ मुकाबला चेन्नई का इस सीजन में अपने घरेलू मैदान (चेपॉक) में आखिरी लीग मुकाबला था और इस मौके पर एमएस धोनी और सीएसके के बाकी खिलाड़ियों ने अपने फैंस का शुक्रिया अदा करने के लिए पूरे मैदान का चक्कर लगाया। इस दौरान फैंस धोनी को देखकर काफी खुश थे लेकिन इसी बीच भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर भी सीएसके के कप्तान की ओर दौड़े और अपनी शर्ट पर उनका ऑटोग्राफ ले लिया। इसके बाद धोनी और गावस्कर गले भी मिले।
अपनी शर्ट पर धोनी का ऑटोग्राफ लेने के बाद, गावस्कर ने ऑन-एयर कहा: "कृप्या मुझे बाकी मैचों के लिए एक नई गुलाबी शर्ट दे दें।" इतना ही नहीं गावस्कर ने ये भी कहा कि धोनी जैसे खिलाड़ी सेंचुरी में एक बार आते हैं। केकेआर के खिलाफ मैच के बाद जो नजारा देखने को मिला उसे देखकर फैंस को डर लग रहा है कि कहीं ये सीजन धोनी का आखिरी सीजन ना साबित हो।
MS Dhoni & CSK thanking the Chepauk crowd.
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 14, 2023
What a lovely video. pic.twitter.com/qEkTcg9P3s