मुहम्मद वसीम ने तोड़ा विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव का महारिकॉर्ड, सबसे तेज 2000 T20I रन बनाने वाले दूसरे क्रिकेटर बने
Namibia vs United Arab Emirate T20I: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज मुहम्मद वसीम (Muhammad Waseem) ने रविवार (29 अगस्त) को विंडहोक के वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड मे नामीबिया के खिलाफ हुए नामीबिया...
Namibia vs United Arab Emirate T20I: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज मुहम्मद वसीम (Muhammad Waseem) ने रविवार (29 अगस्त) को विंडहोक के वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड मे नामीबिया के खिलाफ हुए नामीबिया टी-20 इंटरनेशनल ट्राई सीरीज 2024 के मुकाबले में तूफानी पारी से इतिहास रच दिया। वसीम ने 50 गेंदों में नाबाद 89 रन की पारी खेली, जिसमें छह चौके और छह छक्के जड़े।
इस अर्धशतकीय पारी के साथ ही वसीम ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 2000 रन पूरे कर लिए और वह सबसे तेज इस आंकड़े तक पहुंचने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। वसीम ने सिर्फ 54 पारियों में अपने 2000 टी-20 इंटरनेशनल रन पूरे किए।
Trending
वसीम ने भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 56-56 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था। इस लिस्ट में पहले नंबर पर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान हैं, जिन्होंने इसके लिए 52-52 पारियां खेली थी।
इसके अलावा वसीम यूएई के पहले खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में 2000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। अब उनके 54 पारियों में 41.32 की औसत से 2066 रन हो गए हैं।
Captain Muhammad Waseem has reached the 2000-run milestone in T20Is!
Waseem went past 2000 runs during his 89* vs Namibia in UAE's 40-run win in the T20I tri-series match in Windhoek on Sunday. Current tally: 2066 runs in 54 T20Is.
Average: 41.32. Strike rate: 155.57.
1/2 - pic.twitter.com/b6sdeluCfG— UAE Cricket Official (@EmiratesCricket) September 30, 2024गौरतलब है कि इस मुकाबले में यूएई ने नामीबिया को 40 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद यूएई ने वसीम और अलीशान शराफू (33 गेंदों में 73 रन) के अर्धशतकों के दम पर 2 विकेट के नुकसान पर 245 रन का विशाल स्कोर बनाया।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इसके जवाब में नामीबिया की टीम 8 विकेट गवाकर 205 रन ही बना सकी।