Namibia vs United Arab Emirate T20I: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज मुहम्मद वसीम (Muhammad Waseem) ने रविवार (29 अगस्त) को विंडहोक के वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड मे नामीबिया के खिलाफ हुए नामीबिया टी-20 इंटरनेशनल ट्राई सीरीज 2024 के मुकाबले में तूफानी पारी से इतिहास रच दिया। वसीम ने 50 गेंदों में नाबाद 89 रन की पारी खेली, जिसमें छह चौके और छह छक्के जड़े।
इस अर्धशतकीय पारी के साथ ही वसीम ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 2000 रन पूरे कर लिए और वह सबसे तेज इस आंकड़े तक पहुंचने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। वसीम ने सिर्फ 54 पारियों में अपने 2000 टी-20 इंटरनेशनल रन पूरे किए।
वसीम ने भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 56-56 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था। इस लिस्ट में पहले नंबर पर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान हैं, जिन्होंने इसके लिए 52-52 पारियां खेली थी।