16 साल के मुजीब जादरान के आगे ढेर हुआ जिम्बाब्वे, चौथे वनडे में बनाए सिर्फ 134 रन
16 फरवरी, (CRICKETNMORE)। युवा स्पिनर मुजीब जादरान की खतरनाक फिरकी के आगे जिम्बाब्वे की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए चौथे वनडे मैच में 38 ओवरों में सिर्फ 134 रनों पर ही ढेर हो गई। 16 साल के मुजीब ने
16 फरवरी, (CRICKETNMORE)। युवा स्पिनर मुजीब जादरान की खतरनाक फिरकी के आगे जिम्बाब्वे की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए चौथे वनडे मैच में 38 ओवरों में सिर्फ 134 रनों पर ही ढेर हो गई।
16 साल के मुजीब ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 10 ओवरों मे 50 रन देकर 5 विकेट हासिल किए।
Trending
टीम इंडिया के इन 6 क्रिकेटरों का वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखें PICS
मुजीब जादरान वनडे क्रिकेट के इतिहास में ऐसे पहले युवा गेंदबाज हो गए हैं जिन्होंने सबसे कम उम्र में 5 विकेट चटकाने का कारनामा कर दिया। मुजीब जादरान की उम्र इस समय 16 साल और 325 दिन है। आपको बता दें कि मुजीब जादरान ने इस मामले में पाकिस्तान के पूर्व महान तेज गेंदबाज वकार यूनुस का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
जिम्बाब्वे के लिए क्रेग इरविन ने सबसे ज्यादा नाबाद 54 रन की पारी खेली, उनके अलावा ब्रैडन टेलर ने 30 रन बनाए। टीम के 8 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए।
अफगानिस्तान के लिए मुजीब के अलावा मोहम्मद नबी और राशिद खान ने दो-दो और शारफुद्दीन अशरफ ने एक विकेट हासिल किया।
At the age of just 16 years and 325 days, Mujeeb Zadran becomes the youngest player to take a five-for in ODIs, beating @waqyounis99 who took his first at 18 years and 164 days! #howzstat #AFGvZIM pic.twitter.com/U6G2dL6CBW
— ICC (@ICC) February 16, 2018