Advertisement
Advertisement
Advertisement

मुंबई इंडियंस के सामनें होगी दिल्ली डेयरडेविल्स की चुनौती

आईपीएल में कल मुंबई इंडियंस का सामना दिल्ली डेयरडेविल्स से होगा। मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 23 रन की जीत के साथ जीत की हैट्रिक पूरी

Advertisement
Mumabi Indians
Mumabi Indians ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 04, 2015 • 10:59 AM

नई दिल्ली, 04 मई (CRICKETNMORE) । आईपीएल में कल मुंबई इंडियंस का सामना दिल्ली डेयरडेविल्स से होगा। मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 23 रन की जीत के साथ जीत की हैट्रिक पूरी करने वाली मुंबई की टीम डेयरडेविल्स के खिलाफ मुकाबले से पूर्व अच्छी लय में है। दूसरी तरफ डेयरडेविल्स की टीम में निरंतरता की कमी दिखी है और कल रात उसे राजस्थान रायल्स के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा। मुंबई और दिल्ली दोनों के नौ-नौ मैचों में आठ-आठ अंक हैं लेकिन डेयरडेविल्स की टीम बेहतर नेट रन रेट के कारण एक स्थान ऊपर चल रही है। डेयरडेविल्स छठे जबकि मुंबई सातवें स्थान पर है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 04, 2015 • 10:59 AM

मुंबई के लिए अच्छी खबर सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल का फार्म में लौटना है जिन्होंने कल सत्र का पहला अर्धशतक जमाया और साथी सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस के साथ पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी भी की। ऐसा लगता है कि चोट के कारण कुछ खिलाड़ियों को गंवाने के बाद मुंबई की टीम ने सही संयोजन हासिल कर लिया है।

Trending

दूसरी तरफ कल के मैच में दिल्ली का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा और उसका क्षेत्ररक्षण तो बदतर था। टीम को अगर मुंबई की थकान का फायदा उठाना है तो जल्द से जल्द एकजुट होना होगा। युवराज सिंह की खराब फार्म भी दिल्ली के लिए चिंता का सबब है। मुंबई की टीम अच्छी लय में है लेकिन एक और हार उसकी प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदों को झटका दे सकती है।

मुंबई का मध्यक्रम काफी प्रभावी है जो अच्छी शुरुआत का फायदा उठा सकता है। टीम के पास श्रीलंका के लसिथ मलिंगा और न्यूजीलैंड के मिशेल मैकलेनाघन जैसे गेंदबाजी हैं जो डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी करने में सक्षम हैं। इसके अलावा टीम के पास हरभजन सिंह जैसा अनुभवी गेंदबाज भी है।

कुल मिलाकर मुंबई इंडियंस के विजयी अभियान को थामने और प्ले आफ के लिए क्वालीफाई करने की अपनी उम्मीदों को मजबूत करने की दिल्ली की राह आसान नहीं होगी।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान),  अंबाती रायुडू (विकेटकीपर), अभिमन्यु मिथुन, आदित्य तारे (विकेटकीपर), पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), काइरोन पोलार्ड, लसिथ मलिंगा, हरभजन सिंह, जसप्रीत बुमराह,  मर्चेंट डि लेंग, पवन सुयाल, श्रेयस गोपाल, लेंडल सिमंस, प्रज्ञान ओझा, मिशेल मैक्लैगन, एडिन ब्लिजार्ड, अक्षय वाखरे, नीतीश राणा, सिद्देश लाड, हार्दिक पंड्या, जगदीश सुचित, उनमुक्त चंद, आर विनय कुमार।

दिल्ली डेयरडेविल्स: जेपी ड्यूमिनी (कप्तान), युवराज सिंह, मनोज तिवारी, क्विंटम डि कॉक (विकेटकीपर), इमरान ताहिर, नाथन कल्टर-नील, एंजेलो मैथ्यूज, गुरिंदर संधू, ट्रेविस हेड, एल्बी मोर्केल, मार्कस स्टोनिस, केदार जाधव, मयंक अग्रवाल,, अमित मिश्रा, जयदेव उनादकट, जहीर खान, शाहबाज नदीम, सौरभ तिवारी, जयंत यादव, श्रेयस अय्यर, चिदंबरम गौतम (विकेटकीपर), श्रीकर भारत, केके जियस, डोमेनिक जोसेफ

एजेंसी

 

Advertisement

TAGS
Advertisement