Shardul Thakur (© IANS)
इंदौर, 12 मार्च (CRICKETNMORE)| मुंबई ने इमरेल्ड हाई स्कूल मैदान पर खेले गए सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट के सुपर लीग चरण के ग्रुप-बी के मैच में उत्तर प्रदेश को 46 रनों से हरा दिया। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए।
उत्तर प्रदेश की टीम 19 ओवरों में 137 रनों पर ही ढेर हो गई। उसके बल्लेबाज शार्दूल ठाकुर, शुभम दुबे और सिद्देश लाड की गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सके। तीनों ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए।
सिद्देश ने बल्ले से भी अच्छा योगदान दिया और टीम के लिए सबसे ज्यादा 62 रन बनाए। अपनी अर्धशतकीय पारी में उन्होंने 44 गेंदों का सामना किया और तीन चौकों के अलावा चार छक्के लगाए। उनके अलावा एकनाथ केरकर ने 46 रनों का योगदान दिया। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 43 रन बनाए।