Mumbai fast bowler Jasprit Bumrah takes Purple Cap for most wickets (Image Credit: BCCI)
मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा से पर्पल कैप छीन लिया है। बुमराह ने शनिवार को आईपीएल-13 के 51वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 17 रन देकर तीन विकेट हासिल किए और अब वह सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में रबाडा को पछाड़कर शीर्ष पर पहुंच गए हैं।
बुमराह के 13 मैचों से अब 23 विकेट हो गए हैं। रबाडा के भी इतने ही मैचों से 23 विकेट हैं, लेकिन बेहतर औसत के कारण बुमराह विकेट टेकिंग गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर पहुंच गए हैं।
बुमराह ने हालांकि कहा कि वह पर्पल कैप को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं थे।