नई दिल्ली, 3 नवंबर (CRICKETNMORE)| मुंबई क्रिकेट टीम ने यहां करनैल सिंह स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मैच में रेलवे पर 161 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। मुंबई ने तीसरे दिन रेलवे को पहली पारी में 307 रनों पर रोक दिया और दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिए हैं। मुंबई ने पहली पारी में 411 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था।
दिन का खेल खत्म होने तक अखिल हेरवाडकर 24 और सिद्देश लाड 13 रन बनाकर खेल रहे हैं।
रेलवे ने दिन की शुरुआत छह विकेट के नुकसान पर 115 रनों के साथ की थी। उसके निचले क्रम के बल्लेबाजों ने अच्छा योगदान दिया और इसी वजह से वह 300 के पार पहुंचने में सफल रही। रेलवे के लिए सबसे ज्यादा 71 रन अरदिम घोष ने बनाए। उनके अलावा अविनाश यादव ने 48, हर्ष त्यागी ने 39, अनुरीत सिंह नाबाद 38 रन बनाए।