Advertisement

'न ट्रेनिंग पूरी की, न खाना खाया', ऑस्ट्रेलिया दौरे में नाम न होने पर टूट गए थे सूर्यकुमार यादव

मुंबई इंडियंस (Mumbai indians) के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने आईपीएल सीजन 13 में दमदार प्रदर्शन करते हुए सभी का ध्यान खींचा है। सूर्यकुमार यादव ने फैंस के साथ-साथ क्रिकेट पंडितों को भी काफी...

Advertisement
Suryakumar Yadav express his feeling when he was not selected for India tour of Australia 2020
Suryakumar Yadav express his feeling when he was not selected for India tour of Australia 2020 (Suryakumar Yadav )
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Nov 21, 2020 • 11:34 AM

मुंबई इंडियंस (Mumbai indians) के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने आईपीएल सीजन 13 में दमदार प्रदर्शन करते हुए सभी का ध्यान खींचा है। सूर्यकुमार यादव ने फैंस के साथ-साथ क्रिकेट पंडितों को भी काफी इम्प्रेस किया और अपनी छाप छोड़ने में कामयाबी पाई है। शानदार फॉर्म में होने के बावजूद सूर्यकुमार यादव को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मली।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
November 21, 2020 • 11:34 AM

इंडियन टीम में सिलेक्शन न होने पर अब सूर्यकुमार यादव ने चुप्पी तोड़ी है। स्पोर्ट्स तक के साथ बातचीत के दौरान सूर्यकुमार यादव ने उस दिन का जिक्र किया है जब भारतीय टीम में उनका नाम नहीं आया था और वह मुंबई की टीम से खेल रहे थे। सूर्यकुमार यादव ने कहा, 'उस दिन हमारा ऑफ डे था और मैं ट्रेनिंग कर रहा था। मुझे लगा कि एक अच्छा ट्रेनिंग सेशन हो जाए ताकि हमारा ध्यान भी थोड़ा बहुत बंटा रहे।'

Trending

सूर्यकुमार यादव ने आगे कहा, 'टीम का नाम आने वाला था और मैं उसी बारे में सोच-सोचकर और ज्यादा परेशान नहीं होना चाहता था। मैं जिम कर रहा था और सच कहूं जब टीम आई तो फिर मेरी ट्रेनिंग पूरी भी नहीं हुई थी मैं बस टीम देख रहा था और अपना नाम न होन से निराश था। मैं लगातार यह सोच रहा था कि ऐसा कोई स्पॉट है जहां पर मैं खेल सकता था।'

सूर्यकुमार यादव ने भावुक मन से कहा, 'अब मैं उन भावनाओं को वापस तो नहीं ला सकता लेकिन फिर भी आपको बताने की कोशिश कर सकता हूं कि उस वक्त मुझे कैसा महसूस हो रहा था। उस दिन मेरी ट्रेनिंग पूरी नहीं हो पाई न ही मेरा डिनर करने को बिल्कुल मन था। मैं ज्यादा बात नहीं कर रहा था किसी से और खुद से ही बात कर रहा था।'

Advertisement

Advertisement