आईपीएल 2020 के फाइनल में जो भारत की जगह दुबई में खेला गया, मुंबई इंडियंस (MI) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को पांच विकेट से हरा कर अपना रिकॉर्ड पांचवां आईपीएल ख़िताब जीत लिया। इस जीत के नायक बने बल्लेबाज़ी में कप्तान रोहित शर्मा और गेंदबाज़ी में ट्रेंट बोल्ट।
विजेता बनने के लिए MI को 157 रन बनाने थे और उन्होंने रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक के द्वारा स्वपनिल शुरुआत की। चार ओवर्स समाप्त होते-होते मुंबई ने बिना विकेट खोये 45 रन्स बटोर लिए थे। इस दौरान रोहित शर्मा ने अपने (आईपीएल में) 4000 रन्स, मुंबई की ओर से खेलते हुए पूरे किये। हालांकि मार्कस स्टोइनिस द्वारा क्विंटन डी कॉक को आउट कर देने से प्रारम्भिक साझेदारी टूट गयी।
रोहित शर्मा का साथ देने फार्म में चल रहे सूर्या कुमार यादव आये और आते ही पहली दो गेंदों पर चौका और छक्का मारकर अपने इरादे ज़ाहिर कर दिए। पावर प्ले के 6 ओवर समाप्त होने पर MI का स्कोर एक विकेट खोकर 61 रन था। हालांकि DC ने दो अच्छे ओवर्स डाले परन्तु 9 वें ओवर में जो प्रवीण दुबे ने फेंका, रोहित शर्मा ने लेग स्पिनर पर दो छक्के जड़ दिए और पारी फिर सरपट मंज़िल की ओर दौड़ चली। दसवां ओवर समाप्त होने तक MI करीब 90 रन बना चुकी थी और उनका सिर्फ एक विकेट गिरा था। तभी 11 वें ओवर में रोहित शर्मा के साथ ग़लतफ़हमी के चलते सूर्य कुमार रन आउट हो गए। रोहित शर्मा ने अपने 50 रन, जो कि इस सीजन की उनकी तीसरी हाफ सेंचुरी थी, पूरे किये और 12 वें ओवर में टीम को 100 रन पर पहुंचा दिया।