Mumbai Indians (© BCCI)
6 अप्रैल,हैदराबाद (CRICKETNMORE)। डेब्यू मैच खेल रहे अल्जारी जोसेफ की कहर बरपाती गेंदबाजी और केरन पोलार्ड की तूफानी पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 19वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 40 रन से हरा दिया। मुंबई के 136 रनों के जवाब में हैदराबाद की टीम 17.4 ओवरों में सिर्फ 90 रन ही बना सकी। जीत के हीरो रहे अल्जारी जोसेफ ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3.4 ओवर में 12 रन देकर 6 विकेट हासिल किए।
मुंबई की पांच मैचों में ये तीसरी जीत और हैदराबाद की पांच मैचों में दूसरी हार है।
सनराइजर्स हैदराबाद की पारी