मुंबई इंडियंस का IPL 2025 का पूरा शेड्यूल, जानें तारीख- समय और कब-कहां खेले जाएंगे मुकाबले (Image Source: BCCI)
Mumbai Indians IPL 2025 Full Schedule: पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में अपना पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 23 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलेगी। बीसीसीआई ने रविवार को आगामी सीजन के शेड्यूल की घोषणा की।
चेन्नई के खिलाफ मुंबई दोबारा 20 अप्रैल को अपने होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी। चेन्नई के अलावा गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपर जायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लीग स्टेज में दो-दो मुकाबले खेलेगी।
हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई की टीम पिछले सीजन में पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रही थी, टीम ने 14 मुकाबलों में से सिर्फ चार जीते थे।