लसिथ मलिंगा IPL 2020 से बाहर हुए,उनकी जगह मुंबई इंडियंस में इस गेंदबाज को किया गया शामिल
मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने आईपीएल के 13वें सीजन से नाम वापस ले लिया है। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक मलिंगा ने निजी कारणों का हवाला देकर लीग से अपना नाम वापस लिया है। टीम ने
मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने आईपीएल के 13वें सीजन से नाम वापस ले लिया है। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक मलिंगा ने निजी कारणों का हवाला देकर लीग से अपना नाम वापस लिया है। टीम ने उनकी जगह आस्ट्रेलिया के जेम्स पेटिनसन को आईपीएल खेलने का मौका दिया है। पेटिनसन ने अभी तक आईपीएल नहीं खेला है।
वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, "मलिंगा के पिता बीमार हैं और उन्हें आने वाले सप्ताह में सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है। मलिंगा ऐसे में श्रीलंका में अपने पिता के साथ रहना चाहते हैं और इसलिए ही उन्होंने पिछले महीने टीम के साथ अबुधाबी न जाने का फैसला किया।"
Trending
ऐसा माना जा रहा था कि मलिंगा लीग के बीच में टीम के साथ जुड़ सकते हैं लेकिन अब उन्होंने लीग में नहीं खेलने का फैसला किया है।
टीम की वेबसाइट पर टीम के मालिक आकाश अंबानी के हवाले से लिखा है, "लसिथ मलिंगा महान हैं और टीम की मजबूती हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि उनको मिस किया जाएगा। हम हालांकि उनकी इस समय श्रीलंका में परिवार के साथ रहने की जरूरत को समझते हैं।"
पेटनिसन के बारे में आकाश ने कहा, "वह टीम के लिए सही विकल्प हैं।"
कोविड-19 के कारण इस बार का आईपीएल यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच खेला जाएगा।
Lasith Malinga will miss this season's #Dream11IPL with Australian speedster James Pattinson replacing him.
— Mumbai Indians (@mipaltan) September 2, 2020
Read more #OneFamily #MumbaiIndians #MI https://t.co/ZllfElMS1J