Mumbai Indians IPL 2025: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के बाकी बचे मुकाबलों में खेलने का फैसला किया है। बता दें कि मौजूदा आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस की शुरूआत अच्छी नहीं रही थी, लेकिन टीम ने शानदार वापसी की औऱ अब प्लेऑफ की रेस के सहसे मजबूत दावेदारों में एक है, जिसमें बोल्ट ने अहम रोल निभाया।
36 साल के बोल्ट इस सीजन के मेगा ऑक्शन में मुंबई के सबसे महंगे खिलाड़ी थे, उन्हें फ्रेंचाइजी ने 12.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। बोल्ट ने अभी तक मुंबई के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। 8.49 की इकॉनमी रेट से 18 विकेट लिए हैं औऱ टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में बोल्ट ने 26 रन देकर 4 विकेट लिए थे, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
मुंबई इंडियंस उन फ्रैंचाइजी में से एक है, जो एक सप्ताह के लिए टूर्नामेंट सस्पेंड होने के बाद दोबारा शुरू होने पर विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता की समस्या से झूझ सकती है। मुंबई के तीन खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के रयान रिकेल्टन और कॉर्बिन बॉश और इंग्लैंड के ऑलराउंडर विल जैक्स की उपलब्धता को लेकर फिलहाल कोई स्पष्टता नहीं है।