IPL 2023: आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आखिरी लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को जीत की जरूरत थी लेकिन गुजरात टाइटंस के हाथों हार के साथ ही उनके सपने चकनाचूर हो गए और वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए। गुजरात की इस जीत से एकतरफ आरसीबी का नुकसान हो गया तो वहीं मुंबई इंडियंस की टीम को फायदा हुआ और वो प्लेऑफ में पहुंच गए।
गुजरात के लिए शुभमन गिल ने इस मैच में शानदार शतक लगाया और अपनी टीम को जीत दिलाई। इस मैच में गुजरात की जीत के बाद भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने एक वीडियो मैसेज शेयर किया है जिसमें वो इस मैच के बारे में बात कर रहे हैं। युवी ने शतकवीर शुभमन गिल की तारीफ करने के साथ ही मुंबई इंडियंस से ये भी कह दिया कि उन्हें शुभमन को एक अच्छी कार गिफ्ट देनी चाहिए।
युवराज का शुभमन के लिए कार की अपील करना कहीं न कहीं ठीक भी है क्योंकि अगर मुंबई इंडियंस की टीम इस साल प्लेऑफ खेल रही है तो इसके लिए उन्हें शुभमन गिल का ही धन्यवाद करना चाहिए। अगर गिल की ये पारी ना होती तो शायद आरसीबी ये मैच जीत जाती और फिर मुंबई की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाती।