राजस्थान रॉयल्स (RR) ने सोमवार (22 अप्रैल) को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) को 9 विकेट से रौंद दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने तिलक वर्मा (65) और नेहल वढेरा (49) की पारियों के दम पर 9 विकेट गवाकर 179 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान ने सिर्फ 1 विकेट के नुकसान पर 1.2 ओवर बाकी रहते हुए जीत हासिल कर ली।
इस हार ने मुंबई के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को भी झटका पहुंचाया है। फिलहाल मुंबई इंडियंस और कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए कुछ भी सही होता हुआ नहीं दिख रहा है लेकिन एक खिलाड़ी है जिसे मुंबई के खराब प्रदर्शन के बावजूद लगातार फैंस का प्यार और समर्थन मिल रहा है और वो हैं पूर्व कप्तान रोहित शर्मा।
रोहित शर्मा से फैंस कितना प्यार करते हैं इसका एक और उदाहरण राजस्थान और मुंबई के बीच हुए मैच के बाद देखने को मिला। इस समय एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि मुंबई इंडियंस की टीम बस स्टेडियम से होटल जाने के लिए निकलती है लेकिन जयपुर के ट्रैफिक में इस बस को रुकना पड़ता है और तभी कुछ फैंस को विंडो सीट पर बैठे रोहित शर्मा की झलक देखने को मिल जाती है और वो बीच सड़क पर रोहित के नाम के नारे लगाने शुरू कर देते हैं।
That smile of Rohit when crowd chanted " Humara captain kaisa ho, Rohit sharma jaisa ho " pic.twitter.com/um6SQYbJl0
— (@NewGodOfCricket) April 22, 2024