Advertisement
Advertisement
Advertisement

पहले क्वालीफायर में आज चेन्नई का सामना मुम्बई से, चेन्नई को खलेगी मैकुलम की कमी

आईपीएल के पहले क्वालीफायर में कल आत्मविश्वास से भरी मुंबई का सामना चेन्नई से होगा। इस मैच में चेन्नई को आक्रामक सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन

Advertisement
Qualifier 1 IPL 2015
Qualifier 1 IPL 2015 ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 19, 2015 • 06:50 AM

नई दिल्ली, 18 मई (CRICKETNMORE) । आईपीएल के पहले क्वालीफायर में कल आत्मविश्वास से भरी मुंबई का सामना चेन्नई से होगा। इस मैच में चेन्नई को आक्रामक सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम की कमी जरूर खलेगी। दो पूर्व चैम्पियनों के बीच होने वाले इस मैच की विजेता टीम को 24 मई को ईडन गार्डंस पर होने वाले फाइनल में सीधे जगह मिलेगी। वहीं हारने वाली टीम को 20 मई को राजस्थान रायल्स और रायल चैलेंजर्स बंगलुरु के बीच पुणे में होने वाले मैच के विजेता से 22 मई को एलिमिनेटर खेलकर फाइनल में जगह बनाने का मौका मिलेगा। दो बार की चैम्पियन चेन्नई को नयी सलामी जोड़ी तलाशनी होगी चूंकि मैकुलम 21 मई से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला के लिये स्वदेश रवाना हो चुके हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 19, 2015 • 06:50 AM

न्यूजीलैंड को विश्व कप फाइनल तक ले जाने वाले मैकुलम अभी तक वेस्टइंडीज के ड्वेन स्मिथ के साथ पारी की शुरूआत करते हुए हैं। मैकुलम ने 436 और स्मिथ ने 325 रन जोड़े हैं। ऑस्ट्रेलिया के माइकल हस्सी ने मोहाली में मैकुलम के साथ पारी का आगाज किया था। दोनों के नाकाम रहने के बावजूद चेन्नई ने एकतरफा मुकाबला जीता था। हस्सी अब स्मिथ के साथ पारी का आगाज करेंगे और उन्हे मुंबई के तेज गेंदबाजों लसिथ मलिंगा और मिशेल मैक्लीनागन को खेलना होगा।

Trending

चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), आशीष नेहरा, ड्वेन ब्रावो, ड्वेन स्मिथ, फ्रेंकोइस डु प्लेसिस, ईश्वर पांडे, मैट हेनरी, मिथुन मन्हास, मोहित शर्मा, पवन नेगी, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, सैमुअल बद्री, सुरेश रैना, रोनित मोरे, माइकल हसी, बाबा अपराजीत, राहुल शर्मा, काइल एबोट, अंकुश बैंस, इरफान पठान, प्रत्युस सिंह, एंड्रयू टाई , एकलव्य द्विवेदी।

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान)।, अंबाती रायुडू, अभिमन्यु मिथुन, आदित्य तारे, पार्थिव पटेल, काइरोन पोलार्ड, लसिथ मलिंगा, हरभजन सिंह, जसप्रीत बुमराह, मर्चेंट डि लेंग, पवन सुयाल, श्रेयस गोपाल, लेंडल सिमंस, प्रज्ञान ओझा, मिशेल McClenaghan, एडिन ब्लिजार्ड, अक्षय वाखरे, नीतीश राणा, सिद्देश लाड, हार्दिक पंड्या, जगदीशा सुचित, उनमुक्त चंद, बेन हिल्फेनहास, कोलिन मुनरो, आर विनय कुमार।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement