MI vs RCB Toss (MI vs RCB Toss)
मुंबई इंडियंस ने बुधवार को यहां शेख जाएद स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के 48वें मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमें इस सीजन के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने से बस दो अंक दूर हैं। दोनों टीमों के 11-11 मैचों मे 14-14 अंक हैं। मुंबई बेहतर रन रेट के कारण पहले स्थान पर है तो वहीं बेंगलोर तीसरे स्थान पर है।
इस मैच में आरसीबी ने टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन को शामिल किया है इसके अलावा टीम ने खराब फॉर्म से गुजर रहे एरॉन फिंच की जगह जोश फिलिप को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है।
दोनों टीमें इस सीजन में जब पहली बार एक-दूसरे से भिड़ी थीं तो मुकाबला सुपर ओवर तक गया था, जहां बेंगलोर ने मुंबई को मात दी थी।