Vijay Hazare Trophy: सौराष्ट्र को 9 विकेट से हराकर मुंबई सेमीफाइनल में पहुंची, पृथ्वी शॉ ने खेली नाबाद 185 रनों की विस्फोटक पारी
सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (नाबाद 185) और यशस्वी जायसवाल (75) की शानदार पारियों से मुंबई ने यहां पालम ए स्टेडियम में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के क्र्वाटर फाइनल मुकाबले में मंगलवार को सौराष्ट्र को नौ विकेट से हराकर...
सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (नाबाद 185) और यशस्वी जायसवाल (75) की शानदार पारियों से मुंबई ने यहां पालम ए स्टेडियम में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के क्र्वाटर फाइनल मुकाबले में मंगलवार को सौराष्ट्र को नौ विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
सौराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए समर्थ व्यास के 71 गेंदों पर सात चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 90 और विश्वराज जडेजा के 69 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के के सहारे 53 रन की पारी बदौलत 50 ओवर में पांच विकेट पर 284 रन बनाए।
Trending
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई ने पृथ्वी के 123 गेंदों पर 21 चौकों और सात छक्के की मदद से नाबाद 185 और यशस्वी के 104 गेंदों पर 10 चौकों और एक छक्के के सहारे 75 रन तथा दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए हुई 238 रनों की मजबूत साझेदारी से मुंबई ने 41.5 ओवर में एक विकेट पर 285 रन बनाकर एकतरफा अंदाज में मैच जीत लिया। Mumbai vs Saurashtra Scorecard
सौराष्ट्र की पारी में समर्थ और विश्वराज के अलावा चिराग जानी 38 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 53 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि अवि बरोट ने 37, स्नेल पटेल ने 30 और अर्पित वसावदा ने 10 रन बनाए। मुंबई की ओर से शम्स मुलानी ने दो, शिवम दुबे ने एक, तनुश कोटियान ने एक और प्रशांत सोलंकी ने एक विकेट लिया।
मुंबई की तरफ से पृथ्वी और यश्स्वी के अलावा आदित्य तारे 24 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 20 रन बनाकर नाबाद रहे। सौराष्ट्र की ओर से कप्तान जयदेव उनादकट ने 52 रन देकर एक विकेट लिया।