बिहार को हराकर विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, रोहित शर्मा ने खेली नाबाद 33 रन की पारी
14 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| तुषार देशपांडे (5/23) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर मुंबई ने रविवार को खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच में जीत हासिल की। बेंगलुरु के जस्ट क्रिकेट अकादमी ग्राउंड पर खेले गए मैच में
14 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| तुषार देशपांडे (5/23) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर मुंबई ने रविवार को खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच में जीत हासिल की। बेंगलुरु के जस्ट क्रिकेट अकादमी ग्राउंड पर खेले गए मैच में बिहार को नौ विकेट से हराकर मुंबई ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बिहार की पारी को मुंबई ने 69 रनों पर ही समेट दिया। बिहार की पारी को समेटने में शम्स मुलानी (3/18) ने तुषार का साथ दिया।
बिहार के लिए एमडी रहमतुल्लाह ने 18 और बाबुल कुमार ने 16 रन बनाए। इसके अलावा, टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया।
मुंबई के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने एक विकेट हासिल किया। रहमतुल्लाह को रन आउट होकर पवेलिनय लौटना पड़ा। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS
Trending
इसके बाद, अखिल हेरवाडकर (24) और रोहित शर्मा (नाबाद 33) ने मुंबई को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचाया। मुंबई ने 12.3 ओवरों में ही 71 रन बनाकर जीत हासिल की। आदित्य तारे 6 रनों पर नाबाद रहे।