Advertisement
Advertisement
Advertisement

रणजी ट्रॉफी 2016: मुंबई ने तमिलनाडु पर ली 101 रनों की बढ़त

राजकोट, 3 जनवरी | मुंबई ने कप्तान आदित्य तारे (83), अभिषेक नायर (58) और शार्दुल ठाकुर (52)की जुझारू पारियों की मदद से सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले जा रहे पहले सेमीफाइनल मैच के तीसरे दिन मंगलवार को पहली पारी

Advertisement
रणजी ट्रॉफी 2016: मुंबई ने तमिलनाडु पर ली 101 रनों की बढ़त
रणजी ट्रॉफी 2016: मुंबई ने तमिलनाडु पर ली 101 रनों की बढ़त ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 03, 2017 • 10:26 PM

राजकोट, 3 जनवरी | मुंबई ने कप्तान आदित्य तारे (83), अभिषेक नायर (58) और शार्दुल ठाकुर (52)की जुझारू पारियों की मदद से सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले जा रहे पहले सेमीफाइनल मैच के तीसरे दिन मंगलवार को पहली पारी में 406 रनों का स्कोर खड़ा किया। शार्दुल के रूप में मुंबई का आखिरी विकेट गिरते ही दिन का खेल खत्म करने की घोषणा कर दी गई। मुंबई ने पहली पारी के आधार पर तमिलनाडु पर 101 रनों की बढ़त ले ली है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 03, 2017 • 10:26 PM

धोनी का चहेता गेंदबाज कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम में हुआ शामिल

अपने दूसरे दिन के स्कोर चार विकेट पर 171 रनों से आगे खेलने उतरी मुंबई को कल के नाबाद बल्लेबाज तारे और श्रेयस अय्यर (36) से विकेट पर जमे रहने की उम्मीद थी, लेकिन अय्यर 190 के कुल स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 62 रन जोड़े।

अय्यर के बाद मैदान पर उतरे नायर ने कप्तान का बखूबी साथ दिया और छठे विकेट के लिए 121 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। इस साझेदारी की बदौलत मुंबई ने 300 का आंकड़ा पार किया। नायर, बाबा अपराजित की गेंद पर 311 के कुल स्कोर पर पगबाधा करार दे दिए गए। 10 रन बाद ही टी. नटराजन ने तारे को पवेलियन भेज तमिलनाडु को बड़ी सफलता दिला दी। तारे ने 181 गेंदों में नौ चौके लगाए।

Trending

ब्रेकिंग न्यूज: फाइटर युवराज सिंह की वापसी होगी इंटरनेशनल क्रिकेट में क्योंकि..

तारे के जाने के बाद तमिलनाडु को उम्मीद थी कि वह मुंबई को जल्दी ऑल आउट कर देगी, लेकिन शार्दुल ने बलविंदर सिंह संधु (32) के साथ आठवें विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी की जो मुंबई की बढ़त को मजबूत करने में बेहद अहम साबित हुई। संधु को विजय शंकर ने आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। मुंबई का आखिरी विकेट शार्दुल के रूप में गिरा। शार्दुल ने अपनी संघर्षपूर्ण पारी में 126 गेंदों का सामना किया और पांच चौके तथा एक छक्का लगाया।

भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज पर गहराया संकट, हो सकता है रद्द

विजय शंकर ने तमिलनाडु के लिए सर्वाधिक चार विकेट हासिल किए। तमिलनाडु ने पहली पारी में कौशिक गांधी (50), बाबा इंद्रजीत (64) और विजय शंकर (50) की बदौलत 305 रन बनाए हैं। मुंबई के लिए शार्दुल और नायर ने पहली पारी में चार-चार विकेट हासिल किए थे।

Advertisement

TAGS
Advertisement