Advertisement

मुरलीधरन को इंग्लैंड में मिला बड़ा सम्मान, श्रीलंका के पहले खिलाड़ी बने

लंदन, 8 जून| श्रीलंका के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन को गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया। टेस्ट और एकदिवसीय में दुनिया के सबसे सफल गेंदबाज मुरलीधरन को चैम्पियंस ट्रॉफी में

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma June 08, 2017 • 22:13 PM
मुरलीधरन
मुरलीधरन ()
Advertisement

लंदन, 8 जून| श्रीलंका के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन को गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया। टेस्ट और एकदिवसीय में दुनिया के सबसे सफल गेंदबाज मुरलीधरन को चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे मैच में एक पारी खत्म होने के बाद ब्रेक में यह सम्मान दिया गया। 

आईसीसी के बयान के अनुसार, मुरलीधरन को आर्थर मौरिस, जॉर्ज लैहमन और कारेन रोल्टन के साथ यह सम्मान दिया गया।  वह यह सम्मान पाने वाले अपने देश के पहले और कुल मिलाकर 83वें खिलाड़ी हैं। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन ने उन्हें सम्मान के तौर पर फ्रेम की गई कैप दी।  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

मुरलीधरन ने कहा, "यह सम्मान हासिल करना मेरे लिए गर्व की बात है, वो भी आईसीसी से जो हर क्रिकेट खिलाड़ी पाना चाहता है। आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान इसे पाना और गर्व की बात है।" उन्होंने कहा, "मैं इसके लिए आईसीसी का शुक्रिया अदा करता हूं। इस पल को मैं हमेशा याद रखूंगा।"  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS