श्रीलंका के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैच की सीरीज से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण दोनों मैच से पबाहर हो गए हैं। बांग्लादेश के फीजियो बायजेदुल इस्लाम ने पुष्टि की है कि मुश्फिकुर को ठीक होने में कम से कम तीन हफ्तों का समय लगेगा।
36 साल के मुश्फिकुर श्रीलंका के खिलाफ हुए तीसरे वनडे के दूसरे ओवर के दौरान चोटिल हो गए थे। तस्कीन अहमद की गेंद उनके सीधे अंगूठे में जाकर लगी थी, जिसके बाद वह दर्द से करहाते हुए दिखे थे। टीम फीजियो द्वारा इलाज के बाद मुश्फिकुर ने फिर विकेटकीपिंग की थी। फिल बल्लेबाजी में नाबाद 37 रन की पारी खेली थी।
मुश्फिकुर का बाहर होने बांग्लादेश के लिए बड़ा झटका है। उन्होंने 88 टेस्ट मैच खेले हैं इस फॉर्मेट में बांग्लादेश के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। उनके नाम 38.09 की औशत से 5676 रन बनाए हैं। श्रीलंका के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में उन्होंने नजमुल हुसैन शांतो के बाद बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे।