लंदन, 23 जुलाई (CRICKETNMORE): नेटवेस्ट टी-20 ब्लास्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में ससेक्स शार्क्स को सरे के हाथों छह विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी है। इस मैच में ससेक्स की ओर से खेलने वाले बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान विकेट लेने में असफल रहे । एक न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, मुस्ताफिजुर इस मैच में काफी महंगे भी साबित हुए। उन्होंने इस मैच में 3.2 ओवर में 31 रन खर्च किए। ससेक्स ने केनिंनगटन ओवल मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए थे। अनुष्का ने दिया कोहली को विराट धोखा, किसी और संग कर ली सगाई।
इस मैच को देखने पहुंचे 24,500 दर्शकों में से 500 बांग्लादेशी दर्शक थे जो मुस्ताफिजुर को प्रोत्साहित करने आए थे, लेकिन वे सभी मायूस लौटे।
पारी की पहली तीन गेंदों पर तीन बाउंड्री लगाने वाले सरे के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने 25 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली और टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई।