Asia Cup 2025: Mustafizur Rahman भारत के खिलाफ 1 विकेट लेते ही रच देंगे इतिहास, दुनिया के 3 क्रिकेटर (Image Source: AFP)
India vs Bangladesh Super 4 Asia Cup 2025: बांग्लादेश के बांए हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) के पास मंगलवार (23 सितंबर) को भारत के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले एशिया कप 2025 के सुपर 4 राउंड के मुकाबले में कुछ खास रिकॉर्ड्स बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला रात 8 बजे से शुरू होगा।
बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल विकेट
मुस्तफिजुर ने अभी तक खेले गए 117 टी-20 इंटरनेशनल मैच की 116 पारियों में 149 विकेट लिए हैं। फिलहाल वह बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं। एक विकेट हासिल करते ही वह इस लिस्ट में शाकिब अल हसन को पछाड़ देंगे, जिनके नाम 129 मैच की 126 पारियों मे 149 विकेट दर्ज हैं।