Kevin Pietersen (Image Credit: Google )
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन की शुरुआत से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और भारतीय लीग में खेल चुके केविन पीटरसन ने बताया है कि इस कोविड-19 के कारण आईपीएल काफी अलग होगा।
पीटरसन ने आईएएनएस से कहा, "यह निश्चित तौर पर काफी अलग होगा। प्रशंसक नहीं, कुछ भी नहीं। हर कोई बबल में, और जो टीम इस बबल में अच्छे से रहेगी वो टीम जीतेगी। यह हर किसी के लिए नया है।"
पीटरसन 19 सितंबर से यूएई में शुरू हो रहे आईपीएल के कॉमेंट्री पैनल में हैं। आईपीएल में पीटरसन दिल्ली डेयरडेविल्स (जो अब दिल्ली कैपिटल्स है), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के लिए खेल चुके हैं। पीटरसन चाहते हैं कि इस बार दिल्ली की टीम खिताब जीते।