4wd,4,4,4,4,4,4: 1 ओवर में 29 रन, एन जगदीशन ने बरपाया कहर, जड़े लगातार 6 चौके, देखें Video (Image Source: Twitter)
तमिलनाडु के ओपनिंग बल्लेबाज एन जगदीशन (N Jagadeesan) ने गुरुवार (9 जनवरी) को वड़ोदरा के कौटाम्बी स्टेडियम में राजस्थान के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी के प्री-क्वार्टरफाइनल मुकाबले में अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान एक ओवर में छह चौके जड़कर धमाल मचा दिया।
राजस्थान के लिए पारी का दूसरा ओवर करने आए तेज गेंदबाज अमन सिंह शेखावत। उनके अइस ओवर में कुल 29 रन आए। पहली गेंद वाइड थी और चार रन के लिए बाउंड्री पार गई। अमन की खराब शुरूआत के बाद जगदीशन ने उनकी अगली छह मान्य गेंदों पर लगातार छह चौके जड़े।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी तमिलनाडु के लिए जगदीशन ने 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जिसमें उन्होंने 9 चौके लगाए। वह 52 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 65 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे।