Advertisement
Advertisement
Advertisement

नजमुल हुसैन शांतो ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक ठोककर रच डाला इतिहास, ऐसा करने वाले बांग्लादेश के पहले क्रिकेटर बने

बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (Najmul Hossain Shanto) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। तीसरे दिन वह 193...

Advertisement
Najmul Hossain Shanto becomes the first Bangladesh player to score a century on their captaincy debu
Najmul Hossain Shanto becomes the first Bangladesh player to score a century on their captaincy debu (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 30, 2023 • 04:58 PM

बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (Najmul Hossain Shanto) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। तीसरे दिन वह 193 गेंदों में 104 रन बनाकर नाबाद लौटे, उन्होंने अपनी इस पारी में 10 चौके लगाए।   शांतो के टेस्ट करियर का यह पांचवां शतक है, इसके साथ ही उन्होंने कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 30, 2023 • 04:58 PM

ऐसा करने वाले पहले बांग्लादेशी कप्तान

Trending

बतौर कप्तान यह शांतो का पहला शतक था और कप्तानी डेब्यू पर सैंकड़े तक पहुंचने वाले पहले बांग्लादेश क्रिकेटर बन गए हैं। 

ऐसा करने वाले पहले बांग्लादेशी

शांतो पहले बांग्लादेशी क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने चार पारियों के भीतर तीन शतक लगाए हैं। इससे पहले उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ हुए मैच में क्रमश: 146 और 124 रन की पारी खेली थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में उन्होंने ताबड़तोड़ 37 रन बनाए थे। 

सबसे तेज 5 शतक

शांतो बांग्लादेश के लिए सबसे तेज 5 टेस्ट शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 24 टेस्ट में यह कारनामा कर के मोमिनुल हक का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने इसके लिए 26 टेस्ट मैच खेले थे। 

गौरतलब है कि बांग्लादेश ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 212 रन बना लिए हैं। इसके साथ बांग्लादेश ने 205 रन की बढ़त बना ली है। शांतो के अलावा मुश्फिकुर रहीम 71 गेंदों में 43 रन बनाकर नाबाद रहे। 

Also Read: Live Score

तीसरे दिन न्यूजीलैंड की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 266 रन से आगे खेलने उतरी थी, जिसके बाद टीम 317 रन पर सिमट गई और पहली पारी में 7 रन की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की शुरूआत खराब रही और 26 रन के कुल स्कोर पर 2 विकेट गिर गए। जिसके बाद शांतो ने मोमिनुल हक (40) के साथ तीसरे विकेट के लिए 90 रन जोड़े।

Advertisement

Advertisement