नामीबिया के कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने बुधवार को आबू धाबी में स्कॉटलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनके गेंदबाज़ों ने उनका ये फैसला बिल्कुल सही साबित कर दिया। इस मैच के पहले ही ओवर में तेज़ गेंदबाज़ रुबेन ट्रम्पलमैन ने तीन विकेट लेकर खलबली मचा दी।
23 साल के ट्रम्पलमैन ने स्कॉटलैंड के बल्लेबाज़ों की नाक में दम करते हुए अपने कोटे के चार ओवरों में 17 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने ये तीनों विकेट मैच के पहले ही ओवर में लिए। ट्रम्पलमैन की बदौलत ही नामीबिया की टीम स्कॉटलैंड को 109 के स्कोर पर रोक पाई।
ट्रम्पलमैन ने पहले ही ओवर में स्कॉटलैंड के जॉर्ज मुन्से, कैलम मैकलियोड और स्टैंड-इन कप्तान रिची बेरिंगटन को पारी के पहले ओवर में डक पर आउट किया। आपको बता दें कि नामीबिया के तेज गेंदबाज रुबेन ट्रम्पलमैन दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर हैं लेकिन वो अब नामीबिया के लिए क्रिकेट खेलते हैं।
— Rishobpuant (@rishobpuant) October 27, 2021