नामीबिया ने आबू धाबी में बुधवार को खेले गए सुपर 12 के मुकाबले में स्कॉटलैंड को 4 विकेट से कराकर टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में जीत की हैट्रिक पूरी कर ली। स्कॉटलैंड के खिलाफ नामीबिया की इस शानदार जीत के हीरो रहे 23 साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रूबेन ट्रम्पेलमैन (Ruben Trumpelmann )।
ट्रम्पेलमैन ने इस मुकाबले में अपने कोटे के चार ओवरों में 17 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। उन्होंने यह तीनों विकेट मैच के पहले ओवर में चटकाए और स्कॉटलैंड को बैकफुट पर धकेल दिया।
ट्रम्पेलमैन ने पहली चार गेंद में जॉर्ज मुन्से (0) कैलम मैकलियोड (0) औऱ रिची बेरिंगटन को पवेलियन का रास्ता दिखाया। ट्रम्पेलमैन दुनिया के पहले गेंदबाज हैं, जिन्होंने एक टी-20 मैच के पहले ओवर में तीन विकेट चटकाए हैं।
Namibia's Ruben Trumpelmann is the first bowler to claim 3 wickets in the opening over of a T20I match!#NAMvSCO#SCOvNAM#T20WorldCup2021 #T20WC
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) October 27, 2021