VIDEO: 23 साल के इस गेंदबाज ने वो कमाल कर दिया,जो T20I क्रिकेट इतिहास में कोई नहीं कर पाया था
नामीबिया ने आबू धाबी में बुधवार को खेले गए सुपर 12 के मुकाबले में स्कॉटलैंड को 4 विकेट से कराकर टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में जीत की हैट्रिक पूरी कर ली। स्कॉटलैंड के खिलाफ नामीबिया की इस शानदार जीत के
नामीबिया ने आबू धाबी में बुधवार को खेले गए सुपर 12 के मुकाबले में स्कॉटलैंड को 4 विकेट से कराकर टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में जीत की हैट्रिक पूरी कर ली। स्कॉटलैंड के खिलाफ नामीबिया की इस शानदार जीत के हीरो रहे 23 साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रूबेन ट्रम्पेलमैन (Ruben Trumpelmann )।
ट्रम्पेलमैन ने इस मुकाबले में अपने कोटे के चार ओवरों में 17 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। उन्होंने यह तीनों विकेट मैच के पहले ओवर में चटकाए और स्कॉटलैंड को बैकफुट पर धकेल दिया।
Trending
ट्रम्पेलमैन ने पहली चार गेंद में जॉर्ज मुन्से (0) कैलम मैकलियोड (0) औऱ रिची बेरिंगटन को पवेलियन का रास्ता दिखाया। ट्रम्पेलमैन दुनिया के पहले गेंदबाज हैं, जिन्होंने एक टी-20 मैच के पहले ओवर में तीन विकेट चटकाए हैं।
Namibia's Ruben Trumpelmann is the first bowler to claim 3 wickets in the opening over of a T20I match!#NAMvSCO#SCOvNAM#T20WorldCup2021 #T20WC
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) October 27, 2021
बता दें कि ट्रम्पेलमैन ने इस महीने की शुरूआत में ही इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया है।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 109 रन ही बना सकी। इसके जवाब में नामीबिया ने 5 गेंद बाकी रहते हुए 6 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली। बल्लेबाजी में जेजे स्मिट ने 23 गेंदों में नाबाद 36 रनों की पारी खेली। यह जीत मेगा इवेंट के सुपर 12 चरण में नामीबिया की पहली जीत भी है।