नसीम शाह पाकिस्तान सुपर लीग में शानदार फॉर्म में नजर आए हैं और ये सिलसिला इस्लामाबाद यूनाइटेड और कराची किंग्स के मुकाबले में भी जारी रहा। नसीम शाह ने इस सीजन में खेले गए हर मैच में विकेट चटकाए हैं और अब, कराची किंग्स के खिलाफ मैच में भी उन्होंने नई गेंद से अपनी क्लास दिखाई है।
अपने स्पेल की दूसरी ही गेंद पर, नसीम शाह ने डेविड वॉर्नर को एक ऐसी गेंद डालकर आउट किया जिसे बॉल ऑफ द टूर्नामेंट भी कहा जा सकता है। ये ऑफ पर एक अच्छी गुड-लेंथ गेंद थी जो पिच होने के बाद तेजी से वापस अंदर आई, जिससे डेविड वॉर्नर पूरी तरह से हैरान रह गए। उन्होंने गेंद को खेलने की कोशिश की मगर गेंद पैड और बल्ले के बीच से निकल गई और स्टंप्स से जा टकराई।
वॉर्नर के विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इस गेंद को देखकर नसीम शाह की काफी तारीफ भी कर रहे हैं। वॉर्नर अभी तक पीएसएल में फिसड्डी साबित हुए हैं और एक भी बड़ी पारी खेलने में असफल साबित हुए हैं। ऐसे में अगर उनकी टीम को आगे अच्छा करना है तो वॉर्नर को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।ॉ
The showdown has just begun with a good start for Sherus!
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) April 20, 2025
As Naseem Shah sends David Warner walking #HBLPSLX I #ApnaXHai I #KKvIU pic.twitter.com/xt27lYVT9m