AFG vs PAK: नसीम शाह ने खुद ही स्टंप पर दे मारा बैट, हंस पड़े अफगानिस्तान के खिलाड़ी
अफगानिस्तान ने पहले टी-20 मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में पाकिस्तान की टीम सिर्फ 92 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
AFG vs PAK 1st T20I: अफगानिस्तान ने शुक्रवार (24 मार्च) को इतिहास रचते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को पहले टी-20 मैच में 6 विकेट से हरा दिया। शारजाह में खेले गए इस मैच को जीतकर अफगानिस्तान ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। अफगानिस्तान की पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी फॉर्मैट में ये पहली जीत है।
इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था लेकिन अफगानी गेंदबाजों ने शादाब खान का ये फैसला बिल्कुल गलत साबित करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम को सिर्फ 92 रनों पर ही रोक दिया। इसके बाद अफगानिस्तान ने 4 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। वैसे तो इस मैच में कई मज़ेदार पल देखने को मिले लेकिन पाकिस्तान के बल्लेबाज़ नसीम शाह जिस तरह से आउट हुए उससे उनका काफी मज़ाक बन रहा है।
Trending
ये मजेदार घटना पाकिस्तान की पारी के 16 वें ओवर में देखने को मिली। ये ओवर मोहम्मद नबी कर रहे थे और इस ओवर की चौथी गेंद पर नसीम ने लेग साइड पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन वो पूरी तरह से चूक गए और गेंद उनके पेट में जा लगी। इस दौरान नसीम का बैलेंस बिगड़ा और वो उनका बल्ला स्टंप पर लग गया। बल्ला लगते ही गिल्लियां बिखर गईं और उन्हें हिटविकेट आउट दे दिया गया।
.@MohammadNabi007 Strikes again - Naseem Shah departs
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) March 24, 2023
Naseem swung hard but lost his balance in the process as he's gone back to hit his stumps
- 71/8 (15.4 Overs)#AfghanAtalan | #AFGvPAK | #LobaBaRangRawri pic.twitter.com/F2x0EmbDAR
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
नसीम शाह की इस नादानी को देखकर डगआउट में बैठे अफगानिस्तानी खिलाड़ी भी हंसने लगे जबकि नसीम शाह की सिट्टी-पिट्टी गुल हो चुकी थी। उनके इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। आउट होने से पहले नसीम शाह ने 7 गेंदों में 2 रन बनाए। इस मैच में पाकिस्तान की हार का सबसे बड़ा कारण उनकी बल्लेबाजी रही। पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन इमाद वसीम (18) ने बनाए।