Advertisement

VIDEO : बेज़ान पिच में नसीम शाह ने फूंकी ज़ान, बेबस कैर्री के पास नहीं था कोई जवाब

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच रावलपिंडी में खेला जा रहा पहला टेस्ट ड्रॉ की तरफ बढ़ता दिख रहा है। चौथे दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 449/7 का स्कोर बना लिया है। हालांकि, अब भी कंगारू टीम पाकिस्तान से...

Advertisement
Cricket Image for VIDEO : बेज़ान पिच में नसीम शाह ने फूंकी ज़ान, बेबस कैर्री के पास नहीं था कोई जवाब
Cricket Image for VIDEO : बेज़ान पिच में नसीम शाह ने फूंकी ज़ान, बेबस कैर्री के पास नहीं था कोई जवाब (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Mar 07, 2022 • 10:55 PM

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच रावलपिंडी में खेला जा रहा पहला टेस्ट ड्रॉ की तरफ बढ़ता दिख रहा है। चौथे दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 449/7 का स्कोर बना लिया है। हालांकि, अब भी कंगारू टीम पाकिस्तान से 27 रन पीछे है। ऐसे में ड्रॉ के अलावा और कोई नतीजा फिलहाल आता नहीं दिख रहा है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
March 07, 2022 • 10:55 PM

हालांकि, चौथे दिन की बात करें तो पाकिस्तान के युवा तेज नसीम शाह ने बेज़ान पिच में ज़ान फूंक कर हर किसी को हैरान कर दिया। नसीम को अपना पहला विकेट लेने के लिए 20 ओवर तक इंतज़ार करना पड़ा लेकिन जब उन्होंने विकेट लिया तो हर कोई उनकी इस गेंद का मुरीद हो गया।

Trending

शाह ने ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर कैरी को दिन की सबसे बढ़िया गेंद पर क्लीन बोल्ड करते हुए मेला लूट लिया। कैरी ने आउट होने से पहले 43 गेंदों में 19 रन  बनाए और इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके लगाए। नसीम की मूवमेंट और रफ्तार भरी गेंद का कैरी के पास कोई जवाब नहीं था और वो इस गेेंद के सामने पूरी तरह से घुटने टेकते दिखे।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

आउट होने के बाद कैरी के चेहरे पर निराशा साफ देखी जा सकती थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस नसीम शाह की तारीफ भी कर रहे हैं। वहीं, अगर ऑस्ट्रेलिया के लिहाज़ से इस टेस्ट मैच की बात करें तो इस बेज़ान पिच पर कंगारू बल्लेबाज़ों ने भी पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।

Advertisement

Advertisement