पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच रावलपिंडी में खेला जा रहा पहला टेस्ट ड्रॉ की तरफ बढ़ता दिख रहा है। चौथे दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 449/7 का स्कोर बना लिया है। हालांकि, अब भी कंगारू टीम पाकिस्तान से 27 रन पीछे है। ऐसे में ड्रॉ के अलावा और कोई नतीजा फिलहाल आता नहीं दिख रहा है।
हालांकि, चौथे दिन की बात करें तो पाकिस्तान के युवा तेज नसीम शाह ने बेज़ान पिच में ज़ान फूंक कर हर किसी को हैरान कर दिया। नसीम को अपना पहला विकेट लेने के लिए 20 ओवर तक इंतज़ार करना पड़ा लेकिन जब उन्होंने विकेट लिया तो हर कोई उनकी इस गेंद का मुरीद हो गया।
शाह ने ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर कैरी को दिन की सबसे बढ़िया गेंद पर क्लीन बोल्ड करते हुए मेला लूट लिया। कैरी ने आउट होने से पहले 43 गेंदों में 19 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके लगाए। नसीम की मूवमेंट और रफ्तार भरी गेंद का कैरी के पास कोई जवाब नहीं था और वो इस गेेंद के सामने पूरी तरह से घुटने टेकते दिखे।
Ball of the Day ! @iNaseemShah #PAKvAUS pic.twitter.com/2qWdgypqCU
— Zeeshan Qayyum (@XeeshanQayyum) March 7, 2022