Pakistan Super League: नसीम शाह (Naseem Shah) गजब की फॉर्म में हैं। पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) के 10 वें मैच में नसीम शाह ने रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) को एक सटीक यॉर्कर गेंद पर बोल्ड किया। रोवमैन पॉवेल का मिडिल-स्टंप बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया था। रोवमैन पॉवेल को क्लीन बोल्ड करने के बाद नसीम शाह को जोशपूर्ण प्रदर्शन के साथ उत्साहपूर्वक जश्न मनाते हुए देखा गया।
नसीम शाह को यह विकेट उनके मैच के तीसरे ओवर में मिला। इस विकेट को लेने से पहले उन्होंने अपने पहले दो ओवर में 13 रन दिए थे। पेशावर जाल्मी के दोनों बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल और जिम्मी नीशम लय में दिख रहे थे और पांचवें विकेट के लिए 45 रन जोड़कर पचास रन की साझेदारी के बेहद नजदीक थे।
गेंद क्रीज के ठीक अंदर मिडिल स्टंप पर पिच हुई थी। रोवमैन पॉवेल ने समय रहते अपने बल्ले को नीचे लाने की कोशिश की लेकिन वो ऐसा करने में कामयाब ना हो सके और गेंद मिडिल स्टंप से जा टकराई और उन्हें क्लीन बोल्ड होकर वापस पवेलियन जाना पड़ा।
SOUND ON
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 20, 2023
WHAT A RIPPER BY @iNaseemShah#SabSitarayHumaray l #QGvPZ l #HBLPSL8 pic.twitter.com/MjHUghv8FX