Advertisement
Advertisement
Advertisement

ENG vs IND: तेज गेंदबाजी अटैक की तारीफ करते हुए नासिर हुसैन ने बताई भारत की कमजोरी, इस खिलाड़ी को लपेटा

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का कहना है कि भारत की गेंदबाजी, विशेष रूप से तेज गेंदबाजी आक्रमण असाधारण है। उन्होंने साथ ही कहा कि भारत की बल्लेबाजी में कुछ कमजोरियां हैं, जो मुख्य रूप से अजिंक्य रहाणे की

Advertisement
Cricket Image for ENG vs IND: भारतीय टीम की इस ताकत के फैन हुए नासिर हुसैन, पांचवें टेस्ट के लिए इंग
Cricket Image for ENG vs IND: भारतीय टीम की इस ताकत के फैन हुए नासिर हुसैन, पांचवें टेस्ट के लिए इंग (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
Sep 08, 2021 • 04:13 PM

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का कहना है कि भारत की गेंदबाजी, विशेष रूप से तेज गेंदबाजी आक्रमण असाधारण है। उन्होंने साथ ही कहा कि भारत की बल्लेबाजी में कुछ कमजोरियां हैं, जो मुख्य रूप से अजिंक्य रहाणे की फॉर्म की ओर इशारा कर रही हैं।

IANS News
By IANS News
September 08, 2021 • 04:13 PM

हुसैन ने डेली मेल लिए लिखे कॉलम में कहा, "उनकी बल्लेबाजी में अभी भी कमजोरियां हैं और रहाणे बुरी तरह से खराब दिख रहे हैं। लेकिन उनकी गेंदबाजी, विशेष रूप से तेज गेंदबाजी आक्रमण असाधारण है। जसप्रीत बुमराह मेरे लिए दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बहु-प्रारूप गेंदबाज हैं।"

Trending

हुसैन ने कहा कि अगर इंग्लैंड को मैनचेस्टर में अंतिम टेस्ट में पांच मैचों की सीरीज को बराबर करना है, तो उन्हें अपने कैच पर ध्यान देना होगा और बल्ले से अधिक क्रूर बनना होगा। पूर्व कप्तान ने कहा, "उनके कैच पकड़िए और बल्ले से अधिक योगदान दें। इंग्लैंड की टीम द ओवल में पहली पारी में अच्छी स्थिति में थी लेकिन वह उस तरह की बढ़त हासिल नहीं कर सके जैसी करनी चाहिए थी।"

हुसैन को लगता है कि मैनचेस्टर में जोस बटलर को अंतिम एकादश में जगह देने के लिए जॉनी बेयरस्टो या ओली पोप में से किसी एक को हटाना मुश्किल होगा। बटलर अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण चौथे टेस्ट से बाहर रहे थे। उन्होंने कहा, "मुझे पोप या बेयरस्टो को हटाना मुश्किल लगता है और यही एक तरीका है जहां मैं इन्हें खेलता देख सकता हूं। मैं बटलर से कहता कि वह बबल के बाहर अपने परिवार के साथ समय बिताएं क्योंकि आगे काफी क्रिकेट है।"

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच 10 सितंबर से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफोर्ड में शुरू होगा। भारत ने इस सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई हुई है।

Advertisement

Advertisement