EN-W vs WI-W 3rd ODI: इंग्लैंड वुमेंस ने बीते शनिवार, 07 जून को काउंटी ग्राउंड, टॉनटन में खेले गए वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज वुमेंस को 9 विकेट से हराकर धूल चटाई। गौरतलब है कि इस मुकाबले में इंग्लिश कैप्टन नेट साइवर ब्रंट (33 बॉल पर 57 रन) और स्पिनर सारा ग्लेन (4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट) स्टार प्लेयर रहीं जिन्होंने विपक्षी टीमों को घुटनों पर खड़ा कर दिया।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला बारिश के कारण बाधित रहा जिस वज़ह से इस मैच को 50 ओवर से घटाकर 21 ओवर प्रति इनिंग कर दिया गया।
काउंड्री ग्राउंड, टॉनटन में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद वेस्टइंडीज की टीम 8 विकेट खोकर 106 रन ही बना सकी। उनके लिए ओपनर बैटर कियाना जोसेफ ने सबसे ज्यादा रन बनाए और 44 बॉल पर 5 चौके ठोकते हुए 34 रनों की पारी खेली। उनके अलावा आलिया एलेने ने 18 बॉल पर 27 रन, शेमाइन कैंपबेल ने 35 बॉल पर 18 रन और जहज़ारा क्लैक्सटन ने 4 बॉल पर 11 रन जोड़े। टीम के बाकी 5 बैटर सिंगल डिजिट के स्कोर पर आउट हुए।
Series sweep complete!!! pic.twitter.com/GfckXs2oAI
— England Cricket (@englandcricket) June 7, 2025