EN-W vs WI-W 3rd ODI: नेट साइवर-ब्रंट ने ठोकी तूफानी हाफ सेंचुरी, इंग्लैंड ने तीसरे ODI में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराया
EN-W vs WI-W 3rd ODI: इंग्लैंड वुमेंस ने बीते शनिवार, 07 जून को काउंटी ग्राउंड, टॉनटन में खेले गए वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज वुमेंस को 9 विकेट से हराकर धूल चटाई।

EN-W vs WI-W 3rd ODI: नेट साइवर-ब्रंट ने ठोकी तूफानी हाफ सेंचुरी, इंग्लैंड ने तीसरे ODI में वेस्टइंड (Image Source: Google)
EN-W vs WI-W 3rd ODI: इंग्लैंड वुमेंस ने बीते शनिवार, 07 जून को काउंटी ग्राउंड, टॉनटन में खेले गए वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज वुमेंस को 9 विकेट से हराकर धूल चटाई। गौरतलब है कि इस मुकाबले में इंग्लिश कैप्टन नेट साइवर ब्रंट (33 बॉल पर 57 रन) और स्पिनर सारा ग्लेन (4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट) स्टार प्लेयर रहीं जिन्होंने विपक्षी टीमों को घुटनों पर खड़ा कर दिया।
काउंड्री ग्राउंड, टॉनटन में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद वेस्टइंडीज की टीम 8 विकेट खोकर 106 रन ही बना सकी। उनके लिए ओपनर बैटर कियाना जोसेफ ने सबसे ज्यादा रन बनाए और 44 बॉल पर 5 चौके ठोकते हुए 34 रनों की पारी खेली। उनके अलावा आलिया एलेने ने 18 बॉल पर 27 रन, शेमाइन कैंपबेल ने 35 बॉल पर 18 रन और जहज़ारा क्लैक्सटन ने 4 बॉल पर 11 रन जोड़े। टीम के बाकी 5 बैटर सिंगल डिजिट के स्कोर पर आउट हुए।
बता दें कि वेस्टइंडीज की इनिंग के दौरान इंग्लिश गेंदबाज़ों का जलवा देखने को मिला। सारा टीम की स्टार गेंदबाज़ रहीं जिन्होंने 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट चटकाए, उन्हें उनकी गज़ब गेंदबाज़ी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। सारा के अलावा एमिली अर्लॉट ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट, केट क्रॉस ने 5 ओवर में 15 रन देकर 1 विकेट, लॉरेन फिलर ने 4 ओवर में 37 रन देकर 1 विकेट और चार्ली डीन ने 4 ओवर में 17 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया। यहां से अब तीसरा वनडे जीतने के लिए इंग्लैंड को 21 ओवर में 108 रनों का लक्ष्य हासिल करना था जिसका पीछा करते हुए कैप्टन नेट साइवर ब्रंट ने तूफानी पारी खेली और 33 बॉल पर 9 चौके जड़ते हुए नाबाद 57 रन ठोके। उनके अलावा ओपनर बैटर सोफी डंकले ने 21 बॉल पर 4 चौके ठोकते हुए 26 रन बनाए और एलिस कैप्सी ने 11 बॉल पर 2 चौकों की मदद से नाबाद 20 रन जोड़े। इस तरह इंग्लैंड की टीम ये मैच 10.5 ओवर में 108 रनों का टारगेट हासिल करके बेहद आसानी से 9 विकेट से जीती। Also Read: LIVE Cricket Scoreये भी जान लीजिए कि तीन मैचों की वनडे सीरीज इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 3-0 से हराकर जीती है। वहीं इंग्लिश बैटर एमी जोन्स को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया है जिन्होंने 3 मैचों की 2 इनिंग में 2 सेंचुरी ठोकते हुए 251 रन बनाए।Series sweep complete!!! pic.twitter.com/GfckXs2oAI
— England Cricket (@englandcricket) June 7, 2025
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi